Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर:जसवंतनगर के एसडी कांवेंट पब्लिक स्कूल के 13 बच्चे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हुए चयनित।

संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)

               मनोज कुमार (7409103606)


जसवंतनगर के एसडी कांवेंट पब्लिक स्कूल के 13 बच्चे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हुए चयनित।

जसवंतनगर:एस.डी.कांवेंट पब्लिक स्कूल के 13 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए हुई प्रवेश परीक्षा को पास किया है। बच्चों के चयन पर विद्यालय में खुशी का माहौल है।

नगर के नहर पुल समीप बलरई मार्ग परस्थित एस.डी पब्लिक कांवेंट स्कूल के प्रधानाचार्य रामानन्द सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय के कक्षा पांच के ऋषि बाबू, सोनाक्षी गौर, दिव्यांश, सोनाक्षी चौहान, रियांश, कृष्णा, मनु, आर्यन, पलक, लविश, मीनाक्षी, ललित, रियांशी ने जारी प्रथम सूची के अनुसार नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास कर कक्षा छह में प्रवेश के लिए चयन होने से उनके परिवार औऱ क्षेत्र के साथ सभी मार्गदर्शकों का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी गत वर्ष प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ था जब कुल 20 बच्चे इसी स्कूल में पढ़ने वाले पास हुए थे। बताते चले कि जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सबसे सर्वाधिक बच्चों का प्रवेश दिलाने वाला एस.डी.कांवेंट पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत बच्चे हर वर्ष सफलता प्राप्त कर रहे हैं। पुनः बच्चों का चयन होने से विद्यालय में खुशी का माहौल है। सफल बच्चों को पी.एस.मेमोरियल पब्लिक स्कूल रेलमंडी व एसडी कांवेंट पब्लिक स्कूल प्रबंधक अर्चना सिंह चौहान सहित प्रधानाचार्य रामानंद सिंह चौहान व उप प्रधानाचार्य राम मोहन शर्मा, यदुवीर सिंह उर्फ छोटे भैया, विवेक परिहार, नरसिंह चौहान, डॉ. काजल चौहान, आदित्य चौहान, अवनीश कुमार, एकता, भावना, ममता, लक्ष्मी तोमर, शिखा राजावत, सुनीता आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सम्मानित किया।

फ़ोटो:एसडी स्कूल में सफल बच्चों को सम्मानित करते रामानंद सिंह चौहान व यदुवीर यादव।




ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe