संबाददाता: पंकज तिवारी
लोकसभा समान्य निर्वाचन- 2024 मतदान तिथि 20 मई 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से स्वीप योजना के अंतर्गत विभिन्न स्तरों से कराए जाने वाले प्रचार प्रसार के लिए शुक्रवार को विकास भवन सभागर में स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक मुख्यविकास अधिकारी अमृत पाल कौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य मे सभी की भागीदारी आवश्यक है
आपके विद्यालय में पढ़ने वाले वे छात्र -छात्राएं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो गई हो और वो अभी भी मतदाता न बन पाए हो तो उनका फॉर्म 6 भरा कर बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम पंजीकरण करवा दें जिससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। साथ ही जिन विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लबों का गठन न हुआ हो वे गठन करते हुए निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार छात्र -छात्राओं के मध्य मतदाता जागरूकता पर आधारित निबंध, भाषण, क्विज, रंगोली, मेहदी, चित्रकला आदि प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन करते हुए युवा मतदाता एवं छात्र-छात्राओं के माध्यम से अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य अवश्य करें। प्रतिदिन प्रार्थना स्थल पर मतदान के महत्व के बारे में छात्र-छात्राओं को अवश्य बताएं जिससे वे अपने घरों में इस पर चर्चा करें।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, शिक्षक सुरेश प्रसाद सहित 42 विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।