संवाददाता:एमएस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
लोकसभा चुनाव 2024 के उपलक्ष में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
- चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से हुई शुरू इसके उपलक्ष्य में दिए दिशा निर्देश
- 18 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक होंगे नामांकन, वही 13 मई को होगा मतदान
इटावा लोकसभा के अंतर्गत पांच विधानसभाएं हैं जिसमें इटावा, भरथना, दिबियापुर, औरैया और सिकंदरा विधानसभा सम्मिलित है
- लोकसभा चुनाव में इटावा लोकसभा के अंतर्गत 9 लाख 83 हजार 960 पुरुष एवं 8 लाख 43 हजार 780 महिलाओं समेत 18 लाख 27 हजार 781 लोग करेंगे मतदान.
- वही जिला प्रशासन ने शक्ति के साथ किए सभी इंतेजामत.