मुख्य आरोपी रानू राजा को जेल तथा दो विधि विरुद्ध किशोर को अभिरक्षा में लेकर भेजा बाल सुधार गृह।।*
छतरपुर के
थाना सिविल लाईन क्षेत्र में दिनांक 19.04.24 को 03 आरोपीयों द्वारा सटई रोड छतरपुर पर हवाई फायरिंग कर मारपीट की सूचना प्राप्त होते ही थाना सिविल लाइन टीम मौके पर पहुंची, प्राप्त घटनास्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्य एवं पीड़ित फरियादी देवीदीन पटेल की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अप.क्र. 253/24 धारा 341,294,323,336,34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी सहित सभी आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे एवं पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये हर संभावित स्थान में आरोपियों की तलाश की गई।* दिनांक 21.04.24 को हवाई फायरिंग कर मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी प्रशांत सिंह गौतम उर्फ रानू राजा निवासी सटई रोड सहित दो विधि विरुद्ध किशोर को अभिरक्षा में लिया गया एवं आरोपीयों के कब्जे से 01 अवैध .32 बोर पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस , 01 बी.एम.डब्ल्यू कार (घटना में प्रयुक्त ) को जप्त किया गया है।
गिरफ्तार सुदा अभियुक्त रानू राजा को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया एवं दोनों विधि विरुद्ध किशोर को बाल सुधार गृह दाखिल किया गया।
कार्यवाही मे सराहनीय योगदान- निरी0 बाल्मीक चौबे थाना प्रभारी सिविल लाइन टीम नेतृत्व, उनि. धर्मेन्द्र राजपूत, प्रआर. राजीव मिश्रा , प्रआर. ज्वाला प्रसाद , आर. दिनेश मिश्रा, आर. नित्यप्रकाश, आर. धर्मेन्द्र सरवैया, आर. करन सिंह , आर. मुकेश , आर. मनीष साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।।