Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

फतेहपुर:लघु उद्योग भारती के जिला उपाध्यक्ष के मील सहित दो फर्म से 292 बोरी चोरी हुआ चावल बरामद,दो शातिर चोर गिरफ्तार

 संवाददाता:सुनील गुप्ता



यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गांव के पास स्थित लक्ष्मी राइस मील में बीती 13 अप्रैल की रात को अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात वाहन से 450 कुंतल चावल जिसकी कीमत 14 लाख रुपए की चोरी हो गया था।राइस मील मालिक बद्री बाबू गुप्ता ने जानकारी होने पर 14 अप्रैल की सुबह कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया था।कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खुलासे में लगी रही । जिसका खुलासा आज गुरुवार की शाम को करते हुए डीएसपी वीर सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सुमित देव पांडेय और उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि राइस मील में हुई चावल की चोरी करने वाले दो लोग जिनका घर बिसौली के पास है घर पर चोरी की बोरी रखी हुई है। 


पुलिस टीम ने छापेमारी किया तो मौके से सुरेश उर्फ छोटू उर्फ विधायक 29 वर्ष तथा मनीष साहू 24 वर्ष को पकड़कर दोनों के निशानदेही पर बिंदकी कोतवाली स्थित गोविंद बाबू टाटा की फर्म ज्योति राइस मील,भूपेंद्र उमराव की उमराव राइस मील और मलवां थाना क्षेत्र के निर्मल शंकर गुप्ता की अन्नपूर्णा मील से तीनों जगह से 292 बोरी 168 कुंतल चोरी का चावल बरामद किया गया।

इसके पहले 22 अप्रैल के दिन पुलिस टीम ने 4 पिककप गाड़ी,50 बोरी 30 कुंतल चावल के साथ दो चोरों को पकड़कर जेल भेज दिया था।पुलिस कार्यवाही में अभी तक कुल 342 बोरी 218 कुंतल चावल बरामद किया जा चुका है।इस मामले में अभी जांच चल रही है जल्द ही और चोरी का चावल बरामद होगा।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe