Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

छतरपुर:थाना मातगुवां पुलिस ने सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के शेष 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार!!*

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी


कुल 65 ग्राम सोना कीमती 448420 रुपये एवं चांदी 4.541 कि.ग्राम कीमती 363180 रुपये सहित कुल 811700 रुपये का मशरुका बरामद।।*


*👉गैंग के सरगना मुख्य आरोपी जिला बदर भूपेंद्र एवं उसके साथी आकाश, लोकेंद्र, राघवेन्द्र को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल।।*


*मामले का संक्षिप्त विवरण-*

 दिनांक 24/03/2024 को ग्राम अनगौर के प्रमोद सोनी की लूट की घटना की रिपोर्ट पर थाना मातगुवां में अपराध क्रमांक 44/2024 धारा 394 भा.द.वि., 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा लूट की घटना के प्रकरण की निरंतर समीक्षा की जा रही थी। थाना प्रभारी, संबंधित पुलिस अधिकारी तथा गठित पुलिस टीम को अतिशीघ्र लुट के शेष आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लूटी गई संपत्ति बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।* 


*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना मातगुवां प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा एवं पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर भौतिक, मैकेनिकल, टेक्नीकल साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों के मूवमेंट संबंधी जानकारी एकत्र की गई।* दौरान विवेचना में आये भौतिक, मैकेनिकल एवं टेकनीकल साक्ष्यों के आधार पर लूट की घटना के आधार पर थाना मातगुवां पुलिस एवं थाना गुलगंज पुलिस की संयुक्त टीम दवारा मुखबिर की सूचना एवं तकनीकि साक्ष्य की मदद से लूट की घटना मे शामिल 06 आरोपियो मे से पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थानों से लूट की घटना करने वाले चार आरोपी-

1. रघु उर्फ राघवेन्द्र सिंह पिता स्व. भुमानी सिंह परमार

2. लोकेन्द्र सिंह उर्फ - रूपेन्द्र सिंह परमार 

3. भूपेन्द्र सिंह पिता मंगल सिंह बुन्देला

4. आकाश सिंह परमार 

एवं उनके कब्जे से घटना मे लूटा गया मशरूका जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक खाली खोखा एवं एक काले रंग की बिना नम्बर की टी.व्ही.एस. कम्पनी की राइडर मोटरसाइकिल जप्त की गई थी


घटना में शामिल दो आरोपी अजय उर्फ सुखपाल सिंह परमार निवासी गुलगंज एवं बडे राजा उर्फ बृजेन्द्र सिंह निवासी गुना गोरा जिला टीकमगढ के घटना दिनांक से फरार थे जिनको दिनांक 18/04/2024 को अलग अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया एवं लूटी गई संपत्ति उनके कब्जे से जप्त की गई। आरोपी अजय प्रताप उर्फ सुखपाल से 27 ग्राम सोना कीमती 188790 रुपये एवं 01 किलो 70 ग्राम चांदी कीमती 80560 रुपये जप्त की गई। एवं आरोपी बृजेन्द्र सिंह उर्फ बडे राजा निवासी गुना से 17.5 ग्राम सोना कीमती 123620 रुपये एवं 570 ग्राम चांदी कीमती 45600 रुपये जप्त कि गई आरोपी सुखपाल द्वारा बताया गया था कि अपने फूफा गम्भीर सिंह को भी कुछ सोना चांदी वेचने के लिये दिया था तो आरोपी गम्भीर सिंह के विरुद्ध धारा 412,201 भादवि का इजाफा किया गया जो गम्भीर सिंह के कब्जे से 19.5 ग्राम सोना कीमती 136010 रुपये एवं 832 ग्राम चांदी 66510 रुपये जप्त की गई। कुल 65 ग्राम सोना कीमती 448420 रुपये एवं चांदी 4.541 कि.ग्राम कीमती 363180 रुपये कुल रुपये 811700 रुपये का मशरुका जप्त किया गया। तीनो आरोपियो 

1. अजय प्रताप उर्फ सुखपाल

2. बडे राजा उर्फ बृजेन्द्र सिंह

3. गम्भीर सिंह

को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe