स्क्रिप्ट - सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
स्लग-फतेहपुर में भाजपा बूथ सम्मेलन में बोले यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कहा 4 जून को मोदी सरकार 4 सौ के पार बहुत से भ्रष्टाचारी नेता गिरफ्तार
यूपी के फ़तेहपुर जिले में भाजपा से सांसद/केंद्रीय मंत्री/प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार जीत सुनिश्चित कराने के लिए भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राहुल और अखिलेश में जमकर हमला बोला है।उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी की हवा थी 2019 में मोदी की आंधी आयी और 2024 में मोदी का तूफान चल रहा है।जिसमे सारे विपक्ष बह जायेगा।जिसको लेकर सपा,बसपा कांग्रेस के लोग घबराए हुए हुए।
यह बात बिंदकी तहसील के कस्बे स्थित एक मैरिज हाल में बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा कांग्रेस के गठबंधन में सपा के खाते में फ़तेहपुर की सीट आई है लेकिन सपा वाले प्रत्यासी घोषित करना भूल गए है।जो परिवार के पांच प्रत्यासी लड़ा रहे है वे कहते है पीडीए लेकिन उनके पीडीए का मतलब है परिवार डबलमेन्ट एथार्टी है।उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना चाहता है लेकिन देश की जनता उन्हें हटाना नही चाहती है।नरेंद्र मोदी गरीबो की पार्टी,सपा बसपा कांग्रेस झूठो की पार्टी, माफियाओं की पार्टी,भ्रष्टाचार की पार्टी,गुंडों की पार्टी है जो काम ने कांगेस 60 साल में नही कर पाई वह मोदी ने 10 साल में करके दिखाया है।
*उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 4 जून को 400 के पार फिर एक बार मोदी सरकार बहुत सारे भ्रष्टाचारी नेता गिरफ्तार,क्योंकि विपक्षी दलों के नेताओ को लगता है कि मोदी जी प्रधानमंत्री नही बनेंगे तो गिरफ्तारी से बच जाएंगे लेकिन देश उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। 2024 का चुनाव 5 साल आगे नही ले जा रहा है 100 साल आगे लेकर आगे जा रहा है, 2024 का चुनाव गरीबी मुक्त भारत बनाएगा, 2024 का चुनाव भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाएगा।
*डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव के बयान की 2024 लोकसभा चुनाव लोकतंत्र खतरा में है इस पर उन्होंने कहा कि 2024 में लोकतंत्र को खतरा नही है राहुल गांधी,अखिलेश और मायावती को खतरा है, 2024 में यूपी की सभी 80 सीट को BJP जीत रही है। देश में INDIA गठबंधन के लोगो को भारत के चुनाव आयोग,भारत की संवैधानिक संस्थाओं और भारत की न्यायपालिका पर भरोषा नही है तो पाकिस्तान की नागरिकता लेकर पाकिस्तान से चुनाव लड़े जाकर।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग ICU में पड़ा हुआ 2024 में इस बार BJP 400 के पार सीट लाकर चुनाव जीत रही है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति,भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के नेतृत्व में 101 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,भाजपा विधायक कृष्णा पासवान,विधायक राजेन्द्र पटेल,विधायक जय कुमार जैकी सहित तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।