Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

फतेहपुर/बिंदकी:अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 43 वां जन्म दिवस



फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बा स्थित पार्टी कार्यालय में अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन बिंदकी विधायक एवम पूर्व कारागार राज्य मंत्री जयकुमार उर्फ जैकी ने कार्य कर्ताओं के साथ मिलकर बड़े ही धूमधाम एवम हर्षोल्लास के साथ केक काटकर 43 वाँ जन्म दिन मनाया । वही विधायक ने कहा की हम लोग जिस प्रकार आज बहुत ही हर्षोल्लास के साथ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का जन्म दिन सभी कार्यकर्ता मिलकर मना रहे हैं


ठीक उसी प्रकार पूरे जोर शोर से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को मिर्जापुर से इस 2024 के चुनाव में जीत भी दर्ज कराकर फिर एक बार दिल्ली कैबिनेट में भेजने का काम करेंगे और स्वतः अपने देश के यशश्वी प्रधान मंत्री जी को 2024 में फिर प्रधान मंत्री बनाने का काम करेंगे । इस कार्यक्रम में जहां जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे । वहीं सबसे खास बात तो यह देखने को मिली की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म उत्सव का कौन सा वर्ष है यही नहीं मालूम था जब इस बारे में अपना दल एस के विधायक से पूछा गया तो वह सही जवाब नहीं दे पाए और कभी 42 कभी 43 वर्ष बताते नजर आये है

इससे साफ है कि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के जन्म उत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन तो किया गया लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कौन सा जन्म उत्सव मनाया जा रहा है और कितने वर्ष की है यह पार्टी के विधायक तक को सही जानकारी नहीं थी जबकि अपना दल एस से पहली बार जहानाबाद विधानसभा से जय कुमार जैकी को टिकट मिला था तो चुनाव जीतने के बाद विधायक बने और यूपी सरकार में कारागार राज्य मंत्री के पद पर विराजमान हुए थे और दूसरी बार बिंदकी विधानसभा से टिकट मिलने के बाद जीत हासिल किया और विधायक बने हैं।

सोचने की बात है कि अपना दल एस से बने पूर्व राज्य कारागार मंत्री को ही नहीं मालूम है अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिवस की कौन सी जन्मतिथि मना रहे है यह तक नहीं पता तो सोचने की बात आम जनमानस को कैसे पता चलेगा कौन सा जन्मदिवस ।


वैसे तो भाजपा के साथ अपना दल एस के गठबंधन के बाद पूर्व से लेकर अभी तक अपना दल एस से परिवार के सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुवे हैं लेकिन अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के जन्मदिवस की कौन सी जन्मतिथि है ये बात पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक के भूल जाने जैसी बात नही होनी चाहिए ।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe