मिली जानकरी के अनुसार समाजसेवी व करणी सेना टीम गोगामेड़ी बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने राजपूत समाज से अपील करते हुए कहा कि BJP को इस लोकसभा चुनाव में बहिष्कार कर अपनी स्वाभिमान और ताक़त को दिखाएं बता दें कि राजपूत समाज द्वारा विरोध की शुरुआत गुजरात से BJP लोकसभा प्रत्याशी पुरषोतम रुपाला के बयान से हो रही है जो उसने राजपूत समाज के प्रति दिया है
राजपूत समाज के साथ करणी सेना क्षत्रिय महासभा व क्षत्रिय युवक संघ भी एक साथ BJP का विरोध कर रही है अब इस विरोध की आग धीरे धीरे पूरे देश के राजपूत तक पहुंच चुकी है , प्रिंस सिंह ने ये भी कहा कि BJP क्षत्रियों को कमजोर करना चाहती है इसलिए लोकसभा के चुनाव में राजपूत समाज के लोगों को कई राज्यों में टिकट नहीं दिया है कई जगह जो बड़े राजपूत नेता थे उनका टिकट भी काट दिया गया कुछ राज्यों में एक दो टिकट दिया गया है
केवल नाम का , प्रिंस सिंह ने अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर राजपूत समाज के नाम अपील करते हुए पोस्ट भी किया है - सभी राजपूत समाज से विनम्र निवेदन है कि आप चाहे किसी भी पार्टी से संबंधित हो अगर आप अपने आप को राजपूत मानते हो और आपका जमीर जिंदा है तो केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के मामले को ज्यादा से ज्यादा हाईलाइट करें और इसका बहिष्कार करें इसने हमारे समाज की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का कुकृत्य किया है इसका भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटना चाहिए क्या हम लोग इतने असमर्थ, असहाय, पंगु हो गए हैं की अपने तुच्छ राजनीतिक, आर्थिक स्वार्थ की महत्वकांक्षा की पूर्ति के चक्कर मे गलत को भी गलत नहीं कह सकते हे हुकुम राजपूत ना तो पहले कमजोर था और ना आज कमजोर है राजपूत हमेशा संघर्ष और त्याग का पर्याय रहा हे हुकुम राजनीतिक दलों की गुलामी की मानसिकता को छोड़कर अपने समाज की अस्मिता को बचाने का प्रयत्न करें अगर आपका अस्तित्व जिंदा रहेगा तो राजनीतिक दल अपने आप ही आपकी आपकी शरण में आ जाएंगे अगर भाजपा पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट नहीं काटती है तो तो भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करें यह मेरे स्वयं के विचार है अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं ह्रदय से क्षमा प्रार्थी हूं आपका भाई आपका बेटा - #प्रिंस सिंह - प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार - करणी सेना टीम गोगामेड़ी ।।