संवाददाता:जेएन द्विवेदी
25550 रुपए सहित तीन मोबाइल फोन किए जप्त!!*
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को जुंवारियो, सटोरियों एवं जुआ- सट्टा का संचालन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।*
इसी क्रम में थाना नौगांव पुलिस को दिनांक 31.03.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एचडीएफसी बैंक के पास नौगांव में कुछ लोग आईपीएल के मेंच में ऑनलाईन बैवसाइट के माध्यम से सट्टा चला रहे है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना नौगांव पुलिस टीम मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान पर जाकर पहुंचे, तीन लड़के पुलिस को आता देखकर भागने लगे, संदेहियों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूंछने पर अपना नाम लोकेश गुप्ता पिता गिरजा प्रसाद गुप्ता उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम खुर्दा, बसंत मिश्रा पिता चन्द्रपाल मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी सिल्वर सिटी के पास नौगांव, विशाल रावत पिता राजेन्द्र प्रसाद रावत उम्र 22 वर्ष निवासी स्वर्णिम सिटी नौगांव का होना बताये। मोबाईल चैक करने पर ऑनलाईन बैवसाईट पर विभिन्न आईडियों / पासवर्ड का उपयोग करते हुये सट्टा खिलाते पाये गये। सट्टा खिलाने के संबंध में बैध दस्तावेज मांगने पर नही होना बताये। आरोपीगणों का कृत्य अपराध की श्रेणी में होने से मौके से तीन मोबाईल एवं 25550/- रुपये नगद जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में इलैक्ट्रोनिक साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाती है ।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महात्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उनि नेहा सिंह गुर्जर चौकी प्रभारी गर्रौली, सउनि आर के मिश्रा, अंजनी वर्मा, प्रआर अरविन्द शर्मा, देवीदास, सुनील त्रिपाठी, आरक्षक, जितेन्द्र, धीरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र यादव, पहाड़ सिंह, बृजलाल, महिला आरक्षक सीमा, रानू।।