Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/जसवंतनगर:जसवंतनगर मैं ईद उल फितर की नमाज अकीदत से अदा की गई।

संवाददाता:एमएस वर्मा(6397329270)

               मनोज कुमार(7409103606)



जसवंतनगर: ईद उल फितर की नमाज यहाँ के ईदगाह पर गुरुवार को नगर व ग्रामीण इलाको से आये हजारों नमाजियों ने पूरे अहतराम और अकीदत से अदा की और इस मुबारक मौके को देने के लिए तमाम मोमिनो और नमाजियों ने परवर दिगार का शुक्र अदा किया अपने व मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। इस मोके पर जिलाधिकारी अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने वहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था देखी और सबको ईद की मुबारकबाद दी। 


   नमाज ईदगाह के इमाम हाफिज मोहम्मद समीउद्दीन फारूकी ने अदा करायी । इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकवाद देने का सिलसिला शुरू हुआ। 


इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ,डॉ धर्मेंद्र,राहुल गुप्ता ,विनोद यादव, रामबीर यादव, अजेंद्र सिंह गौर, जितेंद्र यादव उर्फ मोना, अश्वनी गुप्ता,गोपाल गुप्ता, आदि ईदगाह में गले मिलना नही भूले उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

       उपजिलाधिकारी सत्यम जीत व पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह,  नमाज ख़त्म होने के बाद नमाजियों से गले मिले और मुबारक मौके की बधाई दी। इस दौरान हाजी शमीम पप्पू, हाजी मो. अहसान, राशिद सिद्दीकी, शहाबुद्दीन, मोहम्मद आसिफ, मो.जहीर, मो.फारुख, बसपा नेता मो.हासिम आदि ने भी नमाजियों को बधाइयाँ दी। 


    ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिद कुरूसैना इमाम हारून साहब ने अदा कराइ ईद त्यौहार को लेकर पुलिस और प्रशासन काफी सतर्क रहा । थाना प्रभारी कपिल दुबे, उपनिरीक्षक इमरान फरीद, के अलावा पुलिस व पीएसी बल नमाज ख़त्म होने तक अमले संग ईदगाह पर डटे रहे । नगर पालिका परिषद की ओर से कस्बे में चुना डाला गया तथा साफ सफाई की व्यवस्था की गई। सफाई प्रभारी राम सिया मौके पर डटे रहे। 


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe