हसदेव क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा किए गए कोयला घोटाले में क्या विभाग की मिली भगत से चल रहा अवैध तरीके से कोयले में शॉर्टेज या अधिकारियों की मिली भगत से व्यापारियों को किया जा रहा है सप्लाई खोंगापानी क्षेत्र के स्टॉक यार्ड (कोयला रखने का स्थान) में लगभग 500 टन कोयला है और सब ऐरिया के फाइल में लगभग 2637 टन के आसपास दर्ज जिसमें से लगभग 50 से 55 लाख का शॉर्टेज किया गया है।
हालांकि दिखने में ये मामला सीधा-साधा और नियमों का वायलेशन नहीं प्रतीत होता है। लेकिन गहराई में जाने पर अधिकारियों की मिलीभगत और लाखों की लेन-देन से कौन इनकार कर सकता है
पत्रकारों के द्वारा जब उप क्षेत्रीय प्रबंधक झगराखाड़ उपक्षेत्र से इस विषय में बात करने की कोशिश की गई तो गोलमोल जवाब देते हुए उनका कहना है कि मेरे संज्ञान में नहीं है और इस विषय में मैं कोई भी जवाब नहीं दे सकता और मैं अधिकृत नहीं हूं अगर आपको जानकारी चाहिए तो हमारे मुख्य कार्यालय से लिखवाकर लाये ।