संवाददाता: पंकज तिवारी
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की उपस्थिति में रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कर्मचारियों हेतु स्मार्टफोन व पेट्रोलिंग किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन मयूर वन सभागार में किया गया*
जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि रानीपुर टाइगर रिजर्व बन गया है पहले यह वन्य जीव विहार के नाम से जाना जाता था केन बेतवा लिंक का कार्य शुरू हो गया है मानिकपुर क्षेत्र में पन्ना क्षेत्र से टाइगरों के आने की संभावना है, उन्होंने कहा कि जो पर्यटकों की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, अब आप लोगों के कार्य बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं लगातार क्षेत्र का भ्रमण करके जंगली जानवर जो है वह हमारे जंगल क्षेत्र में रहे उनकी सुरक्षा करें जब आप लोग अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से करेंगे तो यहां पर बाहर से पर्यटक आएंगे तो उनको चित्रकूट की भौगोलिक दृष्टि से बहुत सुंदर लगेगा, जंगल व जंगली पशु पक्षियों की रक्षा करना हम आप सबका दायित्व है
मानिकपुर क्षेत्र का वन क्षेत्र मध्य प्रदेश से जुड़ा है यह पहला उत्तर प्रदेश का रानीपुर टाइगर रिजर्व होगा, उन्होंने कहा कि रानीपुर टाइगर रिजर्व को विकसित करने के लिए जो भी कमियां हैं उनको दूर किया जाएगा हमारे जो वन क्षेत्र के लोग हैं उनसे भी संपर्क में रहे ताकि उनको कोई समस्या ना हो यहां पर जो पर्यटक आएगा तो क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा अब आप लोग अपना कार्य सही तरीके से करें मैं सभी को बधाई देता हूं जो यह इलेक्ट्रॉनिक सामाग्री आपको दिया गया है इसका अच्छी तरह से उपयोग करें।
उपनिदेशक/ प्रभागीय वनाधिकारी रानीपुर टाइगर रिजर्व श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अब आप लोग वन्य जीव विहार से रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करेंगे जो सामग्री आपको दी जा रही है उसका इस्तेमाल सही तरीके से करें कार्य करने का समय है वन क्षेत्र में कहीं आग लग जाए तो तत्काल उस पर काबू के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई पशु पक्षी व वन हानि से रोका जा सके आप लोगों को स्मार्टफोन व यंत्र जो दिए गए हैं उसके संचालन के लिए प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा उन्होंने कहा कि महुआ बीनने का समय चल रहा है गांव के लोगों को जागरूक करें कि वह वन क्षेत्र में आग ना लगाएं सबसे अधिक मानिकपुर प्रथम वन क्षेत्र में यह आग लगने की समस्या रहती है इसको सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी लगातार भ्रमण करके देखें उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि वाटर बॉडी के लिए भी वन क्षेत्र में कई जगह व्यवस्था कराई जानी है तथा रपटा, मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं उसका भी निर्माण कराया जाना है, इसको पूर्व प्रभागीय वनाधिकारी ने जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, एवं जिलाधिकारी ने वन कर्मियों एवं अधिकारियों को स्मार्टफोन व पेट्रोलिंग किट का वितरण भी किया। इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी रानीपुर टाइगर रिजर्व राजीव रंजन सिंह, वन्य जीव प्रतिपालक अधिकारी रानीपुर टाइगर रिजर्व दिलीप कुमार तिवारी, वनाधिकारी हरि शंकर सिंह, नफीस खान सहित संबंधित अधिकारी एवं वन कर्मी मौजूद रहे।