Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

मनेन्द्रगढ़./छत्तीसगढ़:विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के बयान पर पलटवार.

 संवाददाता: प्रशांत सोनी



छत्तीसगढ़ बंधु। मनेन्द्रगढ़. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के बयान पर पलटवार करते हुये प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि मोदी किसी व्यक्ति का नाम नहीं है.नरेंद्र मोदी है एक सोच का नाम, जो भारत को विकसित राष्ट्र बना रहा है.वित्त मंत्री ने कहा मैं भी हूं मोदी मुझे मारो लाठी,हमारा हर कार्यकर्ता यह कह रहा है कि मैं भी हूं मोदी मुझे भी मारो लाठी. कांग्रेस की सोच रही भय आतंक और तानाशाही सरकार चलाने की. पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने सबक सिखाया अब देश की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी.कल राजनांदगांव की सभा में डा. चरण दास महंत ने कहा था कि उन्हें ऐसा नेता चाहिए जो मोदी का सर फोड़ सके. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बुधवार को एम सी बी जिला मुख्यालय पहुँचे. इस अवसर उन्होंने कहा कि मुताबिक छत्तीसगढ़ ही नहीं देशभर में नरेंद्र मोदी की सुनामी चल रही है। इसमें कांग्रेस पूरी तरह से बह जाएगी। कांग्रेस एक डूबती नाव है, जिसमें छेद हो चुका है। नाव में पानी लगातार भर रहा है। इसलिए लोग मजबूरी में कांग्रेस छोड़कर भागने को मजबूर हैं। चौधरी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को कानूनी तौर पर सही बताया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना भरोसा खोते जा रही है. पहले उन्होंने नारा दिया भूपेश है तो भरोसा है. फिर उन्होंने कहा कि भरोसे की सरकार. आलाकमान ने चुनाव के पहले ही समझ में आ गया था कि भूपेश से उनके कार्यकर्ताओं का का ही भरोसा उठ चुका है. राजनांद गाँव में कार्यकर्त्ता किस तरह से खुले मंच पर बात कर ते हैं कोई पत्र लिख रहा है. कांग्रेस से उनके ही कार्यकर्त्ता ओं का विश्वास उठ चुका है. आज कांग्रेस को छोड़कर महा समुन्द ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी साथी अविश्वास के कारण कांग्रेस छोड़ कर भाजपा के सदस्य बन रहे हैं.इस अवसर पर विधायक भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावले, रामचरित द्विवेदी, लखन लाल श्रीवास्तव,नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज यादव, राहुल सिंह,प्रवीण निशि, अंकुर जैन, आशीष मजूमदार, सुरेंद्र सिंधवानी, आलोक जायसवाल, विवेक अग्रवाल, महेंद्र प्रताप सिंह,संजय सिंह,हिमांशु श्रीवास्तव, आकाश दुआ,रवि जायसवाल, रवि सिंह,श्रीमती प्रवीण सिंह, श्रीमती मीनू,समेत जिले भर के कार्यकर्त्ता काफी संख्या में मौजूद थे.


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe