संवाददाता :जेएन द्विवेदी
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र के फरार वांछित अपराधी, स्थायी वारंटियो, जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर जिला बदर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।।*
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने जिला बदर किए गए दोनों आरोपी शेख मुजीब उर्फ विट्ठल कनिया तथा जगीरा उर्फ वहीद मुसलमान को जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर छतरपुर शहर से पृथक पृथक स्थान से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पास से अवैध देसी हथियार एवं कारतूस भी बरामद किए गए। नया मोहल्ला छतरपुर से गिरफ्तार जिला बदर आरोपी विट्ठल कानिया के पास से 12 बोर का देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस तथा बड़ा तालाब रोड से गिरफ्तार आरोपी जगीरा मुसलमान के पास से 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
आदतन अपराधी विट्ठल कानिया पर जिला दंडाधिकारी द्वारा दांडिक प्रकरण क्रमांक 142/ जिला बदर/ 2023 दिनांक 08/11/ 2023 तथा आदतन अपराधी जगीरा मुसलमान पर दांडिक प्रकरण क्रमांक 91/जिला बदर /2023 दिनांक 09/10/2023 को जिला बदर आदेश जारी किया गया था।
जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर अवैध हथियार सहित दहशत फैलाने की नीयत से घूम रहे गिरफ्तार शुदा दोनों जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अपराध धारा 188 आईपीसी मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम धारा 14, आयुध अधिनियम धारा 25/27 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला तथा पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही!!