संवाददाता: एम एस वर्मा (6397329270)
विद्युत कर्मचारियों ने कहा, अगर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो कार्य बहिष्कार कर थाने मे बैठेंगे धरने पर
सैफई (इटावा) थाना क्षेत्र के ग्राम उझियानी में विधुत फाल्ट की सूचना पर पहुंचे अवर अभियंता एवं विद्युत टीम के साथ ग्रामीणों नें मारपीट कर दी। अवर अभियंता नें थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही मांग की पर थाना पुलिस 2 दिन से मुकदमा दर्ज कर नही कर रही है। विधुत कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर थाने में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
अवर अभियंता राजेश प्रसाद नें थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वीते गुरुवार अपने साथी प्रदीप कुमार उपखंड अधिकारी एवं टीजी-2 सुरजन सिंह व संविदा कर्मचारियों के साथ ग्राम उझियानी में विधुत लाइन ठीक करने पहुंचे थे। ट्रांसफार्मर चेक करने पर पाया कि परिवर्तक की एल टी खूंटी से पुष्पेंद्र पुत्र मानसिंह अवैध रूप से केवल डालकर अपने खेतों में ले जा रहे थे। अवैध केवल को परिवर्तन से खोला जाने लगा तभी उक्त गांव के पुष्पेंद्र पुत्र पान सिंह, पान सिंह पुत्र प्रभु दयाल ने अवर अभियंता का गिरेबान पकड़ लिया और जाति सूचक गालियां प्रयोग करते हुए मारपीट पर आपदा हो गए यह देख विभाग के संविदा कर्मचारियों ने बचाने का प्रयास किया पुष्पेंद्र के परिवारीजनों ने एकत्र होकर गुट बनाकर विद्युत विभाग की टीम पर हमला बोल दिया तथा मारपीट करने लगे जिससे टीम के लोगों को चोटें आई है तथा उन लोग ने जबरदस्ती लाइन स्टाफ से केवल भी छीन ली टीम के लोगों द्वारा सीओ सैफई को फोन से सूचना दी गई एवं किसी तरह जान बचाकर विद्युत उपकेंद्र सैफई पहुंचे अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करने की वजह से 250 केवीए परिवर्तक ओवरलोड हो गया तथा परिवर्तक क्षतिग्रस्त हो गया टीम ने थाना सैफई पहुंचकर थाना अध्यक्ष को दिए प्रार्थना पत्र में पान सिंह पुत्र प्रभु दयाल, पुष्पेंद्र पुत्र मानसिंह, सोनू पुत्र पान सिंह, मीना देवी पत्नी पान सिंह, जितेंद्र पुत्र सुखलाल के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने व परिवर्तक को क्षतिग्रस्त कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने रिपोर्ट दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया है। थाना पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जिससे गुस्साए विद्युत कर्मचारियों ने मांग की है अगर मुकदमा दर्ज नही किया गया तो वह कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ जाएंगे।
प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा का कहना है प्रार्थना पत्र मिला हैं मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।