संवाददाता: डॉ सुनील चोपड़ा
आलोट। बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में उनके अनुयाईयों व्दारा रविवार को नगर में एक चल समारोह धूमधाम से निकाला गया। बडौद रोड बायपास से चल समारोह प्रारंभ हुआ जो मुख्य मार्गो से होता हुआ तहसील कार्यालय परिसर स्थित डाॅ अंबेडकर गार्डन पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया।
चल समारोह में बैंड-बाजे, ढोल-ढमाके, बग्धि में डाॅ अंबेडकर की प्रतिमा तथा बडी संख्या में पैदल व दो पहिया वाहनों पर सवार बडे, युवा हाथों में नीले रंग के झंडे लहराते हुए शामिल थे, चल समारोह का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
तहसील परिसर में स्थित बाबा साहब की मूर्ति को माल्यार्पण किया गया, यहाॅ आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालूराम परमार थे, जबकि बद्रीलाल परिहार, नंदराम परमार, बलवंत कुमार वर्मा, विक्रम नावटिया, लक्ष्मण माल आदि विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित थे ।
संचालन आनंद चावला ने एवं आभार विक्रम चौहान ने माना। कार्यक्रम में रविदास समाज के दुर्गाशंकर, कबीर प्रकटोत्सव समिति के देवचंद केलवा, ईश्वरलाल सोलंकी, गोवर्धन परमार एवं भीम आर्मी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण व कर्मचारीगण और बडी संख्या ने अनुयाई उपस्थित थे ।