Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिलाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा देने का लगाया झूठा आरोप*





स्क्रिप्ट- सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी

 फतेहपुर जिले के कांग्रेस पार्टी सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं हुसेनगंज विधानसभा के प्रभारी तथा पूर्व जिला महासचिव कांग्रेस पार्टी के उदित अवस्थी ने आज मीडिया से रुबरु होते हुए बताया कि कुछ दिनों से मेरे बारे में पार्टी से इस्तीफा देने की भ्रामक झूठी खबर व्यक्तिगत कारणों से फैलाई जा रही है जो पूर्णतया गलत है उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के द्वारा मेरी छवि को खराब करने के उद्देश्य से झूठी खबर फैलाई जा रही है जो पूर्णतया गलत है सेवादल के अध्यक्ष उदित अवस्थी ने बताया कि मैंने 2006 से लगातार सक्रिय सदस्य के रूप में कांग्रेस पार्टी में सेवा देता चला आ रहा हूं और मैंने कोई लिखित इस्तीफा नहीं दिया लेकिन फिर भी मेरी समाज में बदनाम करने के लिए झूठी अफवाह फैलाई जा रही है जिससे मैं काफी आहत हूं । आज मैंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ऊपर पार्टी हाईकमान को लेटर भेजा हुआ है और इसकी निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है मेरे द्वारा ऐसा कोई लिखित इस्तीफा कहीं भी नहीं दिया । आज मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवम आम जनमानस को अवगत कराना चाहता हूं कि मैं सक्रिय सदस्य के रूप में आज भी कार्य कर रहा हूं ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe