संवाददाता:एमएस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड सैफई के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने शिक्षकों के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय बैराइन में बाल संसद व स्काउट गाइड के बच्चों ने डोर टू डोर बैंड बाजे के साथ संपर्क कर मतदाताओं को जागरूक किया। बच्चे हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती बैनर लेकर नारे लगाते हुए 7 मई को वोट डालने के लिए प्रेरित करते दिखे। बीईओ नबाव वर्मा के निर्देश के क्रम में बौराइन सैफई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई व डोर टू डोर संपर्क किया गया।जिला स्काउट मास्टर अच्युत त्रिपाठी ने सभी मतदाताओं से सात मई को मतदान करने की अपील की।उन्होंने कहा कि वोट डालना कर्तव्य ही नहीं बल्कि अधिकार भी है।सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाए।इस मौके पर ब्लॉक स्काउट मास्टर कमलेश कांत, अंजना प्रजापति ,सुलेखा सक्सेना , आरती ,अर्पण , मंजू भदौरिया, नितिन दुबे, होम सिंह समेत कई शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।