Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बोकारो:बोकारो स्टील प्लांट में गैस लीक से मचा हरकम

 संवाददाता:नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार 



बोकारो स्टील प्लांट में गैस लीक से मचा हरकम गैस लीक होने की खबर लगते ही कर्मचारी मेन गेट से बाहर निकलना शुरू हो गए थे। आननफानन में कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है।

 बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेलसे बड़ी खबर आ रही है। हॉट स्ट्रिप मिल एरिया में गैस रिसाव की खबर ने कोहराम मचा दिया। गैस लीक होने की बात सबसे पहले सामने आई। तब तक कर्मचारी प्लांट से बाहर निकल चुके थे। कुछ समय के भीतर ही सच्चाई भी सामने आ गई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।


मिल एरिया से पहली फोटो को देखने वाले यही समझ रहे थे कि गैस है, जो मिल में भर गई थी। यह देखते ही कर्मचारी और अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए। सुरक्षा को देखते हुए पूरे एरिया को ही सील किया गया। उच्चाधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया।

 ब्लास्ट फर्नेस ने सिंटरिंग प्लांट, रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट को भी अवॉर्ड

फिलहाल, कर्मचारियों से अपील की जा रही है कि वहां कोई भी न जाए। यहां अगर कोई है तो ब्लास्ट फर्नेस की तरफ निकल जाए। गैस लीक होने की खबर लगते ही कर्मचारी मेन गेट से बाहर निकलना शुरू हो गए थे। आननफानन में कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है।

बीएसएल जनसंपर्क विभाग (BSL Public Relations Department) का कहना है कि हॉट स्ट्रिप मिल शट डाउन पर था। मिक्स गैस पाइपलाइन (Mix Gas Pipeline) में 50 मीटर लाइन में काम चल रहा था। इसमें गैस नहीं थी। साफ-सफाई, वेल्डिंग और कटिंग का काम चल रहा था। वेल्डिंग करते समय चिंगारी से आग लग गई। कुछ केमिकलयुक्त मटेरियल की वजह से आग पाइपलाइन में लगी थी, जिससे धुआं आसमान में दिखाई दिया।

पाइपलाइन में गैस नहीं था, क्योंकि डाउनन लिया गया था। नैप्था से काफी धुआं होता है। अब स्थिति सामान्य हो रही है। कोई चपेट में नहीं आया है। गैस रिसाव नहीं हुआ है। अभी स्थिति नियंत्रित है।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe