Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बिहार/ कैमूर:अधिवक्ता व पूर्व विधायक के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन

 संवाददाता:प्रिंस सिंह


आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को समय 9:00 बजे दिन में जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के सभा हाल में संघ के वरीय अधिवक्ता सिवधार 70 वर्षीय एवम पूर्व विधायक के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता तद्र्थ कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे एवं संचालन महासचिव श्यामानंद उपाध्याय ने किया उनके निधन पर शोक सभा में 2 मिनट का मौन भी रखा गया अधिवक्तागण न्यायिक कार्य नहीं किया तथा न्यायिक कार्य से विरत रहे स्वर्गीय सिवधार पासवान अधिवक्ता जिला अधिवक्ता संघ में सन 1988 ईस्वी में सदस्य बने तथा सन 1990 ईस्वी में मोहनिया के जनता दल पार्टी से विधायक बने थे इनका तबीयत 27 मार्च 2024 को काफी खराब हुआ।


इनको पीएमसीएच अस्पताल पटना में भर्ती कराया गया इनको फेफड़ा में पानी भर गया था तथा ब्रेन हेमरेज हो गया था इनका इलाज 14 अप्रैल 2024 तक पटना में चला फिर उनके भतीजा राम बहादुर पासवान अधिवक्ता के द्वारा दिनांक 15 अप्रैल 2024 को भु वाराणसी में भर्ती इमरजेंसी में कराया गया जहां पर डॉक्टर के देखरेख में इलाज चल रहा था डॉक्टर ने 18 अप्रैल 2024 को इनको डिस्चार्ज कर दिया था फिर इनको 18 अप्रैल 2024 को शाम में भगवा वार्ड नंबर 11 चकबंदी रोड आवास लाया गया दिनांक 19 अप्रैल 2024 को शाम 5:00 बजे दिन शुक्रवार को चकबंदी रोड फगुआ वार्ड नंबर 11 में सिवधार पासवान का निधन हो गया शोक सभा में अधिवक्ता अजीत सिंह प्रहलाद सिंह कमलेश्वर तिवारी शिव शंकर प्रसाद अग्रवाल पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडे पूर्व महासचिव ओम प्रकाश पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार पूर्ण पोशाक अध्यक्ष अजीत कुमार पूर्व महासचिव गिरीश कुमार श्रीवास्तव राकेश बहादुर शर्मा चंद्रशेखर सिंह अंशु तिवारी लक्ष्मीकांत तिवारी वीर प्रताप सिंह अली वारिस जमा खान सरोज राम राम दुलार सिंह जितेंद्र कुमार उपाध्याय दुर्गा प्रसाद सिंह अशोक कुमार सिंह वीर प्रताप सिंह राकेश कुमार तिवारी प्रमोद कुमार तिवारी काफी संख्या में अधिवक्ता एवं उपस्थित थे

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe