संवाददाता:
फतेहपुर जिले के चौक स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान मंदिर प्रबंधन कमेटी के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आज हनुमान जी का भव्य श्रृंगार तथा सुंदरकांड का पाठ एवं भव्य भंडारे का आयोजन हनुमान भक्तों ने किया जहां हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हुए भगवान राम व हनुमान जी के जयकारे लगाते नजर आए
आपको बताते चलें कि चौक स्थित हनुमान मंदिर में प्रबंध कमेटी के महामंत्री कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन रस्तोगी ने बताया कि चौक स्थित हनुमान जी के मंदिर परिसर को लगभग 200 साल पुरानी परंपरा के अनुसार भव्य श्रृंगार एवं भंडारे का आयोजन करते हुए हर वर्ष सुंदरकांड का पाठ किया जाता है वही सभी भक्त श्रद्धा भाव के साथ हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण करते हैं
और यहां पर जो भी भक्त अपनी आस्था लेकर आते हैं प्रभु श्री हनुमान जी महराज उनकी मुराद पूरी करते हैं और यहां हर वर्ष की भांति इस साल भी विशाल भंडारे का आयोजन हम लोगों ने किया है इस कार्यक्रम में उपस्थित हनुमान मंदिर के प्रबंधक कालिका मोदनवाल, एवं विकास चौरसिया, जगन्नाथ गांधी, मनीष दीक्षित, शिवाकांत चौरसिया, विकास मोदनवाल कार्तिक गुप्ता अतुल चौरसिया, एवं तमाम कमेटी के पदाधिकारी व भक्तगण मौजूद रहे ।