संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
जसवंतनगर (इटावा ): माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के शनिवार को घोषित हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में जिला की मेरिट में स्थान बनाने वाली शान्तिदेवी इंटर कॉलेज जसवंतनगर की इंटरमीडिएट की छात्रा कु. ज्योति पुत्री संतोषकुमार निवासी कैस्त व हाई स्कूल की छात्रा कु शिखा पुत्री सर्वर सिंह निवासी नगला नरिया ने अपनी उपलब्धि पऱ ख़ुशी जाहिर करते हुये कहा है कि वह भविष्य में डॉक्टर व आई पी एस अधिकारी बनकर देश के लोगों को ईमानदार डॉक्टर और अधिकारी के रूप में सेवा करना चाहती है. आगे कहा कि उनका बचपन से ही अधिकारी बनने का सपना रहा है जिसमें उसने एक कदम आगे बढ़ा दिया है.
जसवंतनगर क्षेत्र के गाँव कैस्त निवासी संतोष कुमार जो एक सीमांतक गरीब किसान है की बेटी ज्योति जो बचपन से ही काफी मेधावी छात्रा हाई स्कूल की परीक्षा में भी जिले में स्थान प्राप्त कर चुकी है पऱ उसकी गरीबी पढ़ाई में आढ़े आ रही थी. उसकी मजबूरी समझ कर कॉलेज की प्रबंधक विमलेश यादव पूर्व नगर पालिका चेयरमेन ने काफी मदद की है. आज कम्पटीशन के दौर में भी स्कूल संचालिका ने बच्चों के हित को देखते हुये कई वर्षो से फीस में कोई बृद्धि न करके अभिवाबकों को फीस को लेकर चिन्ता मुक्त ही रखा है.
शान्ति देवी इंटर कॉलेज की छात्राओं का यू पी बोर्ड परिणाम में हाई स्कूल की छात्रा प्रथम स्थान शिखा ने 92%, इशू 91%, रामकृष्ण 86%, कामिनी 86%, प्रियांशी 86%, शाहिल 86% अंक प्राप्त किए तथा इंटर मीडिएट में प्रथम स्थान ज्योति 94%, कनक 92.8%, श्वेता 92.8%, कृष्णा 86.8%, तनीषा 91%, कशिस, वंदना, रूचि, नंदनी, निशा, रती, रूचि, अंजली, अनामिका ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन कर जनपद में परिचम लहराया दिया है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधिका विमलेश यादव, प्रधानाचार्य प्रतीक यादव, बी एल शर्मा, सुमित यादव, शैलेन्द्र यादव, अजय, रजनीश, सुनील, मोहित समेत विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।