Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा:प्रेमदास कठेरिया हुये भाजपाई सपा से हुआ मोह भंग

 संवाददाता: एम.एस वर्मा(6397329270)

                 मनोज कुमार(7409103606)


इटावा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख कद्दावर नेताओं के पार्टी छोड़ने से बड़ा झटका लगा है। 2024 संसदीय चुनाव से पहले पार्टी के नेताओं के पार्टी से अलग होने से बड़ा नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। आज शनिवार को राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की मौजूदगी में इटावा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, उनके बेटे कमलेश कठेरिया, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी शंभू दयाल दोहरे, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, अजय यादव समेत दो दर्जन प्रमुख नेताओं और पदाधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।


भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेता पहले सफाई देते रहे कि वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं कर रहे हैं। केवल उनके खिलाफ एक दुष्प्रचार किया जा रहा है। लेकिन एकाएक सभी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि करीब एक महीने से इस तरह की चर्चाएं इटावा के राजनीतिक हलकों में इन नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर के चल रही थी। भारतीय जनता पार्टी में शामिल इन नेताओं की पार्टी को लेकर के क्या नाराजगी है यह है तो स्पष्ट रूप से साफ नहीं हो सकी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया या उनके बेटे कमलेश कठेरिया का संसदीय चुनाव टिकिट कटने के कारण इन नेताओं ने पार्टी छोड़ने का यह बड़ा निर्णय लिया है।


प्रेमदास कठेरिया समाजवादी पार्टी से वर्ष 1996 में ब्लॉक प्रमुख, 2000 से लेकर 2005 तक इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष रहे, 2005 में सदस्य जिला पंचायत, 2009 से 2014 तक 15 वीं लोकसभा के सदस्य रहे है। नेता जी मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे प्रेमदास समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में गिना जाता रहा है। समाजवादी पार्टी ने प्रेमदास कठेरिया को ही नहीं बल्कि इनके पूरे परिवार को राजनीति में प्रवेश दिया गया है। उनके बेटे कमलेश कठेरिया को समाजवादी पार्टी ने भरथना विधानसभा से टिकट दिया गया। उनकी पत्नी विनेश कठेरिया को इटावा के महेवा ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख भी बनवाया गया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के करीबी और शिवपाल सिंह यादव की पूर्व पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव का टिकट पा चुके शंभू दयाल दोहरे भी भाजपा में शामिल हुए है। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया समेत पार्टी के खासी तादात में समर्थकों के भाजपा में शामिल होने पर सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कुछ लोग सत्ता भोगी होते हैं। वह सत्ता का सुख पाने के लिए कभी इधर तो कभी उधर होते रहते है।

प्रेमदास कठेरिया सपा से टिकट न मिलने के कारण भाजपा में गये है। क्योंकि इन्हें सत्ता का सुख पाना था। शाक्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया को उनके पुत्र को एवं पूरे परिवार को राजनीतिक रूप से मजबूत किया। कई चुनावों में टिकट भी दिए थे। प्रेमदास कठेरिया को खुद पर भरोसा नहीं था तो पार्टी उनको क्या भरोसा देती। प्रेमदास कठेरिया के जाने से सपा के वोट प्रतिशत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।






ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe