Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बाराबंकी:मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चार किमी की छात्र मानव श्रंखला का डीएम ने किया नेतृत्व

 संवाददाता: मोहम्मद नसीम 



बाराबंकी, 15 अप्रैल। मतदाता जागरूकता अभियान "स्वीप" के अंतर्गत आज प्रातः 8 बजे जिलाधिकारी आवास से जेब्रा पार्क तक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस मानव श्रृंखला में जनपद के विभिन्न कॉलेजों से आये करीब 4 हजार छात्र छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाते हुए मतदाता जागरूकता से जुड़े तरह तरह के आकर्षक स्लोगन लिखी तख्ती लेकर लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। 

मानव श्रंखला के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट श्री सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अ. सुदन, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओपी त्रिपाठी, एसडीएम सदर श्री विजय कुमार त्रिवेदी, एसडीएम सुश्री श्वेता मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पाण्डेय, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य, सीओ सिटी, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्र अधिकारी यातायात सहित अनेक विभागों से आए अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में मानव श्रृंखला का भव्य आयोजन किया गया। 

सर्वप्रथम एसडीएम सदर ने जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट श्री सत्येंद्र कुमार सहित मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मतदाता जागरूकता की कैप अलंकरण किया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी, सत्येंद्र कुमार ने जनपद मुख्यालय के विभिन्न इंटर कॉलेज और महाविद्यालय से आए हुए छात्र- छात्राओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान की मानव श्रृंखला का अवलोकन व निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को खुली जिप्सी से निरीक्षण करना था लेकिन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए युवाओं से बिल्कुल करीब से मिलते हुए पूरा रूट मार्च पैदल ही चलकर पूरा किया जो निश्चित रूप से अद्भुत अविस्मरणीय बन गया। 

इससे पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के विभिन्न इंटर कॉलेज जैसे जमील-उर-रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बाराबंकी, मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय बाराबंकी, साईं इंटर कॉलेज, एमबी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन सहित अनेक कॉलेज के बच्चों को पूर्व निर्धारित स्थान पर खड़ा करके मानव श्रृंखला का आकार प्रदान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मानव श्रंखला का अवलोकन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एनसीसी स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा लगाए जा रहे मतदाता जागरूकता के नारों से माहौल पूर्ण रूप से सकारात्मक दिख रहा था। संपूर्ण व्यवस्था को देखने में यातायात विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षकों के देखरेख में पूर्ण अनुशासन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आशीष पाठक, तौहीद खान, अनंत कुमार अस्थाना, इकबाल फातिमा, आर एस धीमान, रितु अग्निहोत्री, अभिसारिका वर्मा, राहुल सूर्यवंशी, राजेंद्र त्रिपाठी, रामाधार भारती सहित अनेक शिक्षकों ने कर्मठता के साथ सहयोग प्रदान किया।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe