संवाददाता:एमएस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
जसवंतनगर:मॉडल तहसील के सभागार में लोकसभा चुनाव को लेकर कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता ने बैठक कर निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं कुशलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शुक्रवार को शाम को कमिश्नर तहसील पहुंचे। सर्वप्रथम उन्हें सलामी दी गई। इसके बाद करीब एक घंटे चली बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोलिंग के दिन किसी भी बूथ पर कोई गड़बड़ी करता है तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को हर हाल में मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है।
उन्होंने मतदान स्थलों को व्यवस्थित करने के लिए जोर देकर कहा कि सम्बंधित उच्य अधिकारी मतदेय स्थलों का लगातार निरीक्षण कर मतदेय स्थलों पर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें और पिंक बूथ तथा मॉडल बूथ बनाने एवं पूर्ण रूप से व्यवस्थित तथा सुसज्जित करने के लिए समुचित प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैंप बनाने, साफ सफाई, फर्नीचर की व्यवस्था एवं मतदाताओं के लिए प्रवेश एवं निकास द्वार, हेल्प डेस्क समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। क्षेत्र में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
सभी सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को निर्वहन पूरी निष्ठा से करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक के बाद जिलाधिकारी अवनीश राय बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कैस्त में स्थित बूथ का निरीक्षण किया।
उपरोक्त बैठक में सीडीओ अजय कुमार, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कौशल किशोर समेत उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, सीओ विवेक जावला, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे आदि लोग मौजूद रहे।