संवाददाता:जेएन द्विवेदी
जुआ फड़ से 1,26,000 रुपए जप्त कर 5 जुंवारियो पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही!!*
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने समस्त पुलिस अधिकारियों को जुवां/ सट्टा संचालन करने वाले एवं जुवारियों/ सटोरियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।।*
दिनांक 01.04.2024 को कस्बा भ्रमण के दौरान बस स्टैंड नौगांव पर जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि डिस्लेरी रोड नौगांव में एक मैदान में कुछ व्यक्ति ताश पत्तो से रुपये पैसो का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में* थाना नौगांव पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान डिस्लेरी रोड मैदान में लाईट के ऊजाले में कुछ व्यक्ति ताश पत्तो से रुपये पैसो से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखाई दिये। जिन्हे घेराबन्दी कर पकडा व उनका नाम पता पूंछा जिन्होने अपना अपना नाम रवि नायक उम्र 34 साल निवासी नारायणपुरा रोड छतरपुर, राजेश कुमार साहू उम्र 29 साल निवासी महोबा रोड बुद्ध बिहार कालौनी छतरपुर थाना सिटी कोतवाली छतरपुर, मनीष लालवानी उम्र 36 साल निवासी चौक बाजार के पास छतरपुर, पंकज साहू उम्र 40 साल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर नौगांव रोड छतरपुर, अरविन्द्र साहू उम्र 45 साल निवासी बैनी सागर मोहल्ला बस स्टैंड के पास पन्ना जिला पन्ना म.प्र. हाल ट्रांसपोर्ट नगर नौगांव रोड छतरपुर का होना बताया। उक्त जुंवारियो के पास एवं फड़ से कुल रकम 1,26,000/- रुपये, 52 ताश के पत्ते मिले। आरोपीगणो का जुर्म धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से उक्त रकम एवं 52 ताश के पत्ते मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जे पुलिस लिया एवं आरोपीगणो का जुर्म जमानती एवं सात साल से कम सजा का प्रावधान होने से मौके पर धारा 41(1) जा.फौ. का नोटिस माननीय न्यायालय उपस्थिति वावत तामील कराया जाकर पाबंद किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महात्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उनि नेहा सिंह गुर्जर चौकी प्रभारी गर्रौली, प्रआर गोविन्दास, प्रमोद शर्मा, देवीदास, रामराज सिंह, आरक्षक हरदीन, विवेक, जितेन्द्र, कमल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, अजय साहू, अनिल साहू!!