Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा:इस समय शादी वारात का सीजन,लोग वाग जल्दी के चक़्कर में अपनी जान की भी परवाह बगैरह नहीं करते है।

 संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)

                मनोज कुमार(7409103606)



इस समय शादी वारात का सीजन चल रहा है. लोग वाग जल्दी के चक़्कर में अपनी जान की भी परवाह बगैरह नहीं करते है. और रिस्क उठाकर यात्रा करते है.


ऐसा ही एक मामला इटावा में देखने को मिला जिसमें एक बाइक सवार पिता अपने पुत्रो और पत्नी के साथ मैरिज होम से खाना खा कर ज़ब घर वापस लौट रहा था तो वह शादी समारोह में शामिल होने वाली बग्गी से टकरा गया मौके पऱ पिता और उसके दोनों पुत्रो की मौत हो और महिला गभीर रूप से घायल हो गईं गईं पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


मृतक युवक की घायल पत्नी को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है। युवक पारिवारिक शादी समारोह से दावत खाकर एक ही बाइक पर अपने बेटों और पत्नी के साथ वापस लौट रहा था। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत विजयपुरा चौराहा के पास की घटना। घटना की जानकारी पर परिवार और गांव में कोहराम मच गया।


बता दें थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित साईं मंदिर के पास मैरिज होम से पारिवारिक भतीजी की शादी समारोह से वापस अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार राघवेंद्र सिंह यादव (38) अपनी पत्नी विनीता देवी (30) और दो पुत्र 11 वर्षीय कृष्णा और 8 वर्षीय कन्हैया बाइक पर सवार होकर अपने घर सोखा जा रहे थे। तभी विजयपुरा चौराहा के समीप एक बग्घी से भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई।


महिला विनीता देवी गंभीर रूप से घायल

महिला विनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने तीनों का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। महिला को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रैफर कर दिया गया। जहां महिला का उपचार किया जा रहा है।

शादी समारोह से वापस आ रहे थे सभी 

मृतक के भतीजे ललित यादव ने बताया कि हमारे चाचा और चाची उनके दो लड़के मोटरसाइकिल से सवार होकर साईं मंदिर के पास एक मैरिज होम में परिवार की बिटिया की शादी समारोह में निमंत्रण खाकर वापस आ रहे थे तभी एक बग्घी से बाइक टकरा गई। तभी आस पास के लोगों ने हमारे घर पर सूचना दी और पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने चाचा और उनके दो बच्चों को मृत बता दिया और चाची को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भेज दिया है। चाचा की दो छोटी बेटियां भी है

जिला अस्पताल के डॉक्टर श्याममोहन सिंह ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से चार लोगों को लाया गया था। जिसमें तीन लोग मृत अवस्था में थे, जिनका परीक्षण किया जिसमे वह मृत पाए और महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया। मृतक पिता पुत्र है और महिला मृतक की पत्नी है इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe