Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा: नगर के तिवारी ज्वाला प्रसाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

 संवाददाता:एमएस वर्मा(7409103606)

                 मनोज कुमार(7409103606)



इटावा। नगर के तिवारी ज्वाला प्रसाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षिकाओं व छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि कहीं भी कोई भी बाल विवाह नहीं होने देंगे तथा किसी भी बाल विवाह कार्यक्रम में शामिल भी नहीं होंगे।


       जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह होने पर बड़ी बड़ी शारीरिक मानसिक व पारिवारिक समस्याएं होती हैं इसलिए निर्धारित आयु से पहले कोई भी बाल विवाह न होने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग प्रदेश भर के स्कूलों से ड्रॉपआउट बच्चों की जानकारी हासिल करता है ताकि उनके कारणों का पता चल सके और किन्हीं परिस्थितियों में उनके बाल विवाह न होने पाएं। श्री गुप्ता ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत कैसे करें इसकी पूर्ण जानकारी दी तथा चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के सदस्यों से परिचय भी कराया। उन्होंने छात्राओं से बाल विवाह संबंधित प्रश्न भी पूछे जिनके छात्राओं ने सही उत्तर भी दिए।


          सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि बाल विवाह केवल एक बुराई ही नहीं बल्कि कानूनन अपराध भी है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत बाल विवाह कराने वाले सभी सेवा प्रदाताओं पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। आगामी 10 मई को अक्षय तृतीया है इस दिन सभी लोग अपने आसपड़ोस में नजदीकी संबंधियों तथा रिश्तेदारों में भी यह सुनिश्चित करें कि कहीं कोई बाल विवाह तो नहीं हो रहा है यदि ऐसा है तो शीघ्र ही इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर अवश्य दें।


         प्रधानाचार्या मनोरमा रानी ने बाल विवाह रोकथाम हेतु स्वरचित कविता भी सुनाई। छात्राओं ने कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत अभिनंदन व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कीर्ति गुप्ता सुपरवाइजर मेघा मित्तल, काउंसलर प्रीति यादव, केसवर्कर मोहम्मद बिलाल के अलावा कॉलेज की शिक्षिकाएं अर्चना शर्मा, अवनि चौहान, पूजा गुप्ता, राखी देवी, रेनू सेठ, वर्षा गुप्ता, आकांक्षा, नेहा प्रजापति आदि मौजूद रहीं।

           इसी प्रकार नगर के इस्लामियां इंटर कॉलेज बॉयज में प्रधानाचार्य गुफरान अहमद के संयोजकत्व में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सामाजिक कार्यकत्री बेबी तबस्सुम, चाइल्ड हेल्पलाइन केसवर्कर मोहित मिश्रा, इस्लामियां इंटर कॉलेज गर्ल्स की प्रधानाचार्या सायमा सिद्दीकी के संयोजकत्व में आयोजित बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम में प्रोबेशन कार्यालय से आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा खान के अलावा सचिन जैन भी मौजूद रहे।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe