संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती जसवंतनगर के ग्राम जैनपुर नागर व धरबार में धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर दलित संगठनों की ओर से शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
यह शोभायात्रा गांव की प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुष समेत बच्चे डीजे की धुनों पर नाचते गाते हुए झांकियों के साथ साथ चल रहे थे। लोगो द्वारा झांकियों व यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
वहीं युवा हाथों में नीले झंडे लेकर ओर बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। राजेंद्र,आनंद प्रिय, हुकुम सिंह,कैलाश बाबू,भीम प्रकाश, सूरज, अनिकेत,सचिन, सौरभ,अजय, प्रशांत, रवि रोमन, गौरव, लकी, रंजीत, राहुल, पत्रकार सुशील प्रधान, अंकुश, ईश्वर दयाल, हरिओम,आकाश, दिनेश, संजीव आदि साथ रहे।