Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण एकीकरण समिति ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन



स्क्रिप-सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी

 एंकर - आज फतेहपुर जिले के दक्षिणी गौतम नगर स्थित आवास में सदस्य जिला एकीकरण समिति के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने एक दूसरे से गले मिलकर अबीर गुलाल लगाकर एकता व अखंडता की मिसाल पेश की । वही भूतपूर्व सैनिक प्रदेश अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने बताया कि होली के त्यौहार  अलग-अलग पौराणिक मान्यताएं दी गई हैं । 



आर्यों द्वारा संपादित यह त्यौहार लगभग 600 ईसा पूर्व से मनाया जाता है और इसका मूल शब्द होला का था जिसका मूल कथानक भगवान शंकर द्वारा इसी दिन कामदेव को जलाकर भस्म किया था तथा उनकी पत्नी को भगवान श्री कृष्ण के यहां कामदेव के जन्म का वरदान दिया था तो कहीं-कहीं यह भी कहा जाता है कि होलिका का त्यौहार भक्त पहलाद की कथा भी आती प्रचलित है उन्होंने यह भी बताया कि होली के त्यौहार में सर्वप्रथम राधा ने कृष्ण भगवान के ऊपर अबीर गुलाल लगाकर रंग डाला था तभी से यह प्रथा चली आ रही है

वही इस मौके पर सरोज वर्मा दिनेश दीक्षित सतीश शर्मा जागृति तिवारी मिथिलेश कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe