संवाददाता: अमित कुमार सिंह
आजमगढ़। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर आजमगढ़ एवं गाजीपुर जनपद के सीओ एवं थाना प्रभारियों की बार्डर बैठक की गई। सीओ लालगंज हितेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में थाना प्रभारी मेहनाजपुर हिरेंद्र प्रताप सिंह ने उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया।
बैठक में चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की गई। ताकि चुनाव निविघ्न रूप से संपन्न हो सके।
आयोजित बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा लाभप्रद सूचनाओं का आदान-प्रदान करने को लेकर दोनों जिलों के सीमावर्ती सीओ एवं थाना प्रभारियों ने विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इन मुद्दों में चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, अपराधियों पर निगरानी रखने, वांछित अपराधियों का ब्योरा साझा करने, आपसी समन्वय बनाने, अन्तर्जनपदीय चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने, अवैध हथियारों की बरामदगी, चुनाव के दौरान नगदी एवं प्रलोभन देने वाली वस्तुओं का आदान-प्रदान होने की स्थिति में संयुक्त कार्यवाही करने तथा चुनाव के दौरान अवैध रूप से परिवहन की जाने वाले शराब, अन्य मादक पदार्थों व सामग्रियों पर रोकथाम लगाना शामिल है।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान शेखर सेंगर सीओ सैदपुर गाजीपुर ,हितेंद्र कृष्ण सीओ लालगंज आजमगढ़, बलराम सीओ भुंडकुड़ा गाजीपुर, भूपेंद्र कुमार निषाद एसओ बहरियाबाद गाजीपुर, प्रवीण यादव एसओ खानपुर गाजीपुर, आलोक त्रिपाठी एसओ सादात गाजीपुर, तारावती एसएचओ भुदकुड़ा गाजीपुर एवं मेहनाजपुर थाने के पुलिस बल मौजूद रहे।