संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
जसवंतनगर: बहुजन समाज पार्टी द्वारा लोकसभा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय नगर के कैस्त के सामने विराट होटल समीप हाइवे पर बनाया गया है। रविवार को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार व हवन पूजन के मध्य फीता काट कर किया गया
मैनपुरी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव के समर्थन में आयोजित कार्यालय शुभारंभ समारोह में पधारें मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष व जॉन प्रभारी डॉ. सूरज सिंह जाटव ने कहा कि बसपा का एजेंडा साफ है। हम विकास, स्वास्ध्य, शिक्षा और सुरक्षा के साथ रोजगार चाहते है। ये सब होगा तो जनता का भौतिक विकास होगा जो जनता का मौलिक अधिकार है।
इसकी यहां की जनता को आवश्यकता है। जनता जो बदलाव मांग रही है। शिक्षा, सुरक्षा तथा स्वास्थ्य जैसी मूल भूत सुविधाओं पर काम किया जाएगा। उनपर काम करना है। वर्तमान सरकार में जुमलेबाजी चरमसीमा पर है। 400 पार का नारा एक जुमला है। भाजपा मे उपर बैठे सभी लोग जुमलेबाज है। जनता इस बार बदलाव का मूड बना चुकी है। उन्होंने जनता से अपील की कि बदलाव मे अपना योगदान दें।
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी की गई। जिसमे प्रत्याशी की भारी मतों से जीत के लिए रणनीति बनाई गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील जाटव, जिला प्रभारी डॉ. सर्जन सिंह, पूर्व जिला सचिव मो. हासिम खान, विधानसभा प्रभारी राकेश कठेरिया, पूर्व जिला सचिव विजय सिंह राजा, नरेंद्र जाटव, रविंद्र सिंह सोनू, हरिओम शाक्य, सुघर सिंह बौद्ध, अरविंद जाटव, अमरेश जाटव, प्रवीण कुमार, चंद्रशेखर, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार जाटव, जितेंद्र कुमार, शशिकांत समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।