संवाददाता: मनोज कुमार (7409103606)
जसवंतनगर (इटावा): मंगलवार को नवरात्र के आठवें दिन क्षेत्रभर में माता के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना की गई। नगर के रेलमंडी में स्थित करीब डेढ़ सौ साल पुराने इस प्राचीन शिव मंदिर का मुख्य आकर्षण बिंदु ब्रह्मा, विष्णु और महेश स्वरूप नीम, पीपल और वट वृक्ष एक ही तने से निकले हुए है। जहां लोग दर्शन करने आते और प्रसाद के रूप में फल-फूल चढ़ाकर पूजा अर्चना कर दर्शन करते हैं। मंगलवार को सुबह से ही इस मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई। बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने पूजा अर्चना की। प्रसाद व घंटा आदि चढ़ाकर मनौती मांगी। यहां पुजारी विजय पाल की उपस्थिति में प्रशांत यादव, विजय पाल, देवेश त्रिपाठी, शिवांग, प्रतीक यादव आदि भक्तों ने आयोजित हवन यज्ञ में आहुतियां दीं। इस दौरान महिलाओं व पुरुषों समेत आदेश यादव, राहुल, शिवम, अनूप ऋषि प्रताप, सुजय आदि भक्तों की भीड़ रही। देर शाम भजन कीर्तन के साथ पूजा अर्चना के कार्यक्रम चलते रहे। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
फ़ोटो: मंदिर परिसर में जमा श्रद्धालू