Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

छतरपुर:थाना बकस्वाहा पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल!

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी


दिनांक 25.04.24 को थाना बक्सवाहा में वार्ड क्रमांक 2 कस्बा बक्सवाहा में एक घर में एक महिला के शव होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही थाना बक्सवाहा पुलिस वार्ड क्रमांक 2 पर पहुंचे एवं मर्ग कायम कर मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भेजा गया। मर्ग जांच, शव परीक्षण रिपोर्ट, फरियादिया, साक्षियों के कथनों, घटनास्थल के भौतिक निरीक्षण से एकत्र साक्ष्यों के आधार पर हत्या का अपराध घटित पाये जाने से थाना में अपराध क्रमांक 137/24 धारा 460,302 भा द वि अज्ञात आरोपी के विरुध्द पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।   


*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने उक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने एवं अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी कर अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर निर्देशित किया, एवं प्रकरण की समीक्षा निरंतर की जा रही थी।* 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बडामलहरा रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक से लगातार अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी की गई, विवेचना के दौरान घटना स्थल पर भौतिक साक्ष्यों एवं तकनीकि साक्ष्यों के आधार एवं मुखबिर की सूचना पर संदेही दलुआ बसोर पिता जूजू बसोर उम्र 45 साल निवासी वार्ड क्रं.2 कस्बा बकस्वाहा दलुआ बसोर को हिरासत में लेकर साइंटिफिक तरीके से पूछताछ की गई। 

संदेही दलुआ द्वारा घटना दिनांक को मृतिका के पुत्र एवं पुत्री द्वारा शादी में रिश्तेदारी में बाहर चले जाने से व मृतिका घर में अकेली होने से रात्रि करीब 8 बजे मृतिका के कमरे अंदर घुसकर मृतिका को पूर्व में दिये गये पैसे मांगने, मृतिका द्वारा पैसे देना मना करने पर मसाला बांटने के पत्थर से सिर में प्राणघातक हमला कर हत्या करना स्वीकार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है। 

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिकाः-

थाना प्रभारी बक्सवाहा निरीक्षक कृपाल मार्को, उनि कादिर खान चौकी प्रभारी नैनागिर, उनि श्याम बेन चौकी प्रभारी बम्हौरी, प्र.आऱ हरिराम अहिरवार, प्र.आर. आवेश सिंह, प्र.आऱ. उमाशंकर कटारे ,आर. मलखान सिंह,आर. उमेश राय,आर. राहुल प्रजापति,आऱ. दिग्विजय सिंह आर.चालक पियूष प्रधान एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य अक्षय बुन्देला,शालू जैन की सराहनीय भूमिका रही।।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe