Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा: मैनपुरी बसपा प्रत्याशी शिव प्रसाद यादव का स्पेशल इंटरव्यू।

 संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)

                 मनोज कुमार(7409103606)


मैनपुरी में सपा सांसद डिम्पल यादव के खिलाफ बसपा ने भी यादव चेहरे पऱ दाँव लगाया है यहाँ पऱ शिवप्रसाद यादव बसपा के प्रत्यासी है. इनका कहना है कि इस वार मैनपुरी के लोग सैफई परिवार को कतई पसंद नहीं कर रहे है. इसलिए सत्ता के खिलाफ़ बो हमारा समर्थन करेंगे यहाँ पऱ भाजपा ने मंत्री को उतारा है. जनता न तो मंत्री को चुनेगी और न मौजूदा सांसद को. क्योंकि ये लोग जनता से दूर रहते है. और बोट लेने के बाद नजर नहीं आते है.


शिव प्रसाद यादव से टाइम टीवी रिपोर्टर ने ख़ास बातचीत की पढ़िए पूरा इंटरव्यू.

कल आपने नामांकन पत्र दाखिल किया है कैसा रहा 

बहुत अच्छा रहा सभी लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ हमारी खुद की पार्टी का समर्थन मिला बहुजन समाज पार्टी का भी मिला 

शिव प्रसाद जी आपका मुकाबला राजघराने की बहू से है इसे आप कैसा देखते हैं

 चुनाव निश्चित रूप से अच्छा है समाजवादी पार्टी के लोग तो निश्चित रूप से 40 वर्षों से शासन कर रहे हैं इस क्षेत्र में 80% घोसी समाज के लोग हैं सैफई परिवार ने निश्चित रूप से घोसी समाज का वोट तो लिया है पर उनके लिए किया कुछ नहीं है निश्चित रूप से कमरिया लोगों को ही संसद विधायक अध्यक्ष निगम का अध्यक्ष आदि बनाया है घोसी समाज के किसी भी व्यक्ति को यह सम्मान नहीं दिया है इसलिए घोसी समाज बहुत ही नाराज है वह विकल्प तलाश रहा है और आज ज़ब उसे विकल्प मिल रहा है तो वो अपना नेता निश्चित ही चुनना चाहेगा.


शिवप्रसाद जी आपका बहुत ही लंबा राजनीतिक कैरियर रहा है उस समय की राजनीति में और आज की राजनीति में क्या फर्क पाते हैं 

ऐसा है हम सर्व समाज की बात करते हैं पहले लोग अंधविश्वास करते थे. पऱ आज लोग चाहते हैं हम आपको वोट दे रहे हैं तो आप बदले में हमें क्या दे रहे हैं वही घोसी समाज भी चाहता है कि वोट के बदले हमारे समाज को क्या मिल रहा है समाजवादी पार्टी ने जो लगातार 40 साल से शासन किया है उसने हमारे समाज को कुछ दिया नहीं है निश्चित रूप से घोसी समाजअब बदलाव चाहता है क्योंकि उसे विकल्प मिल गया है


बसपा ने शाक्य समाज को टिकट दिया था अब उसका टिकट काट के आपको आप टिकट दिया है इसे कैसा देखते हैं

 वैसे यह मामला बहुजन समाज पार्टी और शाक्य समाज का है लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं मैनपुरी लोकसभा में गिनती के नाम पऱ यादव समाज के बाद दूसरे नंबर पर शाक्य समाज आता है शाक्य समाज को सपा के लोगों ने भी अपमानित किया है आलोक शाक्य को एमएलसी का टिकट देकर के लखनऊ बुला लिया और वहां पर किसी दूसरे को एमएलसी बना दिया आलोक शाक्य मन मारकर रह गए और अपमानित होकर घर चले आए वहीं भाजपा की स्थिति है भाजपा भी शाक्य समाज को टिकट देती रही है तो उसने भी आज शाक्य समाज को टिकिट नहीं दिया है.शाक्य समाज का टिकट कटा है शाक्य समाज निश्चित रूप से महात्मा गौतम बुद्ध का अनुयाई है भगवान बुद्ध से बहुजन समाजवादी पार्टी बहुत ही प्रभावित और अनुयाई रही है बसपा और शाक्य समाज निश्चित रूप से एक दूसरे के पूरक है इसलिए शाक्य समाज के लोग निश्चित रूप से बसपा को वोट करेगा.

शिव प्रसाद जी आपका आरोप है है कि समाजवादी पार्टी कमरिया बाद घोसीवाद करती है ऐसा कोई ताजा मामला आपके पास है क्या

मैं आपको बताना चाहूंगा कि रामगोपाल यादव ने पूरी दम लगा करके हरिओम यादव का टिकट कटवाया है समाजवादी पार्टी घोसी लोगों को कुछ देती नहीं है दूसरे दल या पार्टी के लोग अगर कुछ देना चाहते हैं तो यह लोग उससे भी समझौता कर लेते है.अड़ंगा डाल करके कुछ भी मिलने नहीं देते है. हम अपनी बहन मायावती को धन्यवाद देना चाहूंगा जब-जब यादव समाज संकट में आया तो इन्होंने सहारा देकर सम्मान बढ़ाया है एक बार रमाकांत यादव उमा कान्त यादव बालचंद यादव डीपी यादव मित्रसेन यादव आदि सभी लोगों के समाजवादी पार्टी ने टिकट काट दिए थे बहन मायावती ने सभी को टिकट देकर के मान और सम्मान बचाया था. और बाद में ये सभी लोग बसपा से जीत कर आये थे वही स्थिति आज हमारी भी है हम पर मुलायम सिंह ने 19 मुक़ददमे दिये थे. चार महीने की जेल करा दी थी आज बहन मायावती ने हमें सहारा दिया है और टिकट दिया है हमने बहन मायावती से कहा कि हम अपनी पार्टी ख़ुद चलाते हैं तब उन्होंने कहा कि आप अकेले संघर्ष क्यों कर रहे हो हम आपके साथ हैं हमसे मिलकर संघर्ष क्यों नहीं करते हो.आप अपनी पार्टी चलाइए हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन आप मैनपुरी लोकसभा से हमारे सिंबल पर चुनाव लड़ियेगा उनकी बात हमारी समझ में आ गई. और आज हम बसपा से लोक सभा मैनपुरी से उम्मीदवार हूँ.

शिवप्रसाद जी आप चुनाव से पहले भी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं आपको कैसा समर्थन मिल रहा है

 आपको कैसा समर्थन मिल रहा है

 सैफई परिवार ने पूरे उत्तर प्रदेश में घोसी समाज को बर्बाद करके रख दिया सपा ने घोसी समाज के किसी भी व्यक्ति को को ना तो सांसद विधायक निगम का अध्यक्ष यहां तक प्रधान तक नहीं बनने दिया है उन्होंने अपने परिवार के अलावा किसी को आगे नहीं बढ़ाया है यह क्या है गद्दारी और मक्कारी के अलावा कुछ नहीं है वोट तो पूरे समाज का लेते हो और काम कमरिया लोगों के ही करते हो अब कोई इतना तो नासमझ तो रहा नहीं हैं निश्चित रूप से अब अब जो समाज अब तक उपेक्षित रहा है अब वह बदला लेगा.


जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर के आप जा रहे हैं

जनता के बीच हम सबसे पहले एसपी को लेकर जा रहे हैं आपने देखा हरियाणा पंजाब का किसान इतना समृद्धसाली क्यों है है वह इसलिए समृद्ध साली है क्योंकि उसे हर जिंस पर एम एस पी मिल रही है यही उत्तर प्रदेश के किसानों को मिलना चाहिए चाहे बह बड़ा किसान हो या छोटा किसान एम एस पी बहुत जरूरी है.

 दूसरे भाजपा क़ह रही है भ्रष्टाचार मुक्त शासन दे रहे हैं अगर भ्रष्टाचार मुक्त शासन है तो फिर सरकारी संस्थान घाटे में क्यों चल रहे है. फिर तो उनको लाभ में होने चाहिए. और अगर लाभ में है तो फिर उनको बेचा क्यों जा रहा है.

शिव प्रसाद जी लोक सभा मैनपुरी के लोग डिम्पल से तो मिल ही नहीं पाते है.आप कैसे उनको उपलब्ध होंगे.

एक बी बी आई पी सांसद है. दूसरा सरकार में मंत्री है. उनसे मिलना तो ना मुमकिन है. बचें केवल हम हमारी तो बहुत सारी रिश्तेदारी उसी क्षेत्र में है. चाहे ज़ब कुर्ता पकड़ कर अपना काम करा सकते हो हमसे मिल सकते हो. अगर हमको विजय श्री मिलती है तो हम निश्चित ही मैनपुरी में अपना आवास बनायेंगे जिससे आम जनता हमसे मिल सके और अपना काम सुगमता से करा सके.


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe