संवाददाता: मनोज कुमार(7409103606)
थाना क्षेत्र के ग्राम जनकपुर में बिजली का तार टूटकर गिरने से चार बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया, जिससे दूसरे किसानों की फसल बची।
ग्राम जनकपुर निवासी राम नरेश के खेतों में गेहूं की फसल पकी खड़ी थी। खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया, इससे फसल में आग लग गई।
आग की लपटें देख ग्रामीणों समेत किसान दौड़े और बुझाने का जतन कर काफी मशक्कत के बाद आपसी सहयोग से आग को बुझाने में सफलता पाई। इससे दूसरे किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से बच गई। तब तक किसान के अरमान आग की भेंट चढ़ चुके थे। ग्रामीणों का आरोप के घटना के बाद ही सूचना दमकल दस्ता को दी गई लेकिन समय से नहीं पहुंची थी। तब तक किसान के अरमान आग की भेंट चढ़ चुके थे। पीड़ित किसान ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।