1. चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर चालू है आज PM मोदी ने एक चुनावी जनसभा में कहा की तुष्टिकरण की राजनीति ने देश को टुकड़ों-टुकड़ों में बांटा है, इसलिए मोदी ने संतुष्टिकरण के रास्ते को अपनाया है, SC/ST/OBC के हक और हमारी माताओं-बहनों के मंगलसूत्र पर नजर डालने वाले ये कान खोलकर सुन लें, जब तक मोदी जिंदा है ऐसा होने नही देगा
2. लोकसभा चुनाव- कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट,हरियाणा के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है कांग्रेस की लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नाम है रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार,अंबाला से वरुण चौधरी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया चौधरी वीरेंद्र सिंह को नहीं मिला टिकट
3. हॉर्लिक्स (Horlicks) अब 'Healthy Drink' नहीं रह गई है. भारत सरकार के आदेश के बाद इसकी पैरेंट कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने कैटेगरी बदल दी है और इससे 'हेल्दी' का लेबल हटा दिया है. अब इसकी कैटेगरी का नाम बदलकर 'फंक्शनल न्यूट्रिशनल ड्रिंक्स' (FND) कर दिया है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कई पेय पदार्थों की कंपनियों को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 'हेल्थ ड्रिंक' कैटेगरी को हटाने का निर्देश दिया था.
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने मेलोनी को इटली के लिब्रेशन डे की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा, इस साल जून महीने में होने वाले जी7 समिट में आमंत्रित करने के लिए भी मेलोनी को पीएम मोदी ने धन्यवाद दिया।
5. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एक पति का अपनी पत्नी के 'स्त्रीधन' पर कोई नियंत्रण नहीं होता और भले ही वह संकट के समय इसका उपयोग कर सकता है, लेकिन उसका नैतिक दायित्व है कि वह इसे अपनी पत्नी को लौटाए। न्यायालय ने महिला को उसका 25 लाख रुपये मूल्य का सोना लौटाने का निर्देश भी उसके पति को दिया। इस मामले में महिला ने दावा किया था कि उसकी शादी के समय उसके परिवार ने 89 सोने के सिक्के उपहार में दिए थे। शादी के बाद उसके पिता ने उसके पति को दो लाख रुपये का चेक भी दिया था।
6. सपा मुखिया अखिलेष यादव ने कन्नौज से लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी का पर्चा भरा
7. पहली तिमाही में अमेरिका की अर्थव्यवस्था 1.6 फीसदी की दर से बढ़ी है, जो कि पिछले दो सालों में सबसे धीमी है। पहली तिमाही की विकास दर इकोनॉमिस्ट्स के अनुमान से भी कमजोर है इसके बाद अमेरिका के स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बरेली में करेंगे रोड शो, बरेली के राजेंद्र नगर में पीएम मोदी करेंगे रोड शो,पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद,छत्रपाल गंगवार के लिए मांगेंगे जनता से समर्थन,शाम 5 बजे शुरू होगा प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो
9. एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुंबई पुलिस ने आज पंजाब से सुभाष चंद्र और अनुज थापन नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने गोली चलाने वालों को हथियार उपलब्ध कराए थे।
10. PM मोदी और राहुल गांधी के बयानों' का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, 29 अप्रैल तक BJP और कांग्रेस को देना होगा जवाब भेजा नोटिस