Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा:मुस्लिम सीमित बस्तियों में ईद उल फित्र की खुशियों को साझा करने के लिए कई सामाजिक संगठन रहे सक्रिय

 संवाददाता: एम.एस वर्मा(6397329270)

                  मनोज कुमार(7409103606)


सराय भूपत प्रधान सहित कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने हिंदू मुस्लिम एकता का दिया संदेश*

 इटावा। मुस्लिम सीमित बस्तियों में ईदुल फितर की मुबारकबाद देने के लिए ईदगाह एवं कई मस्जिदों में कई सामाजिक संगठन रहे सक्रिय कौमी तहफ्फूज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास,लखनऊ से आए अपर महाधिवक्ता राजबहादुर सिंह यादव ने कई श्रमिक बस्तियों में पहुंचकर वहां के लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी ।उनके साथ समाजसेवी सुधीर शुक्ला उर्फ बबलू रमेश प्रजापति सहित कई गणमान्य नागरिक रहे ।

परंपरागत तरीके से कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास, इंसानी भाईचारा एवं प्रेम सदभाव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई और मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी मोहम्मद खालिद अंसारी उर्फ मुन्ना बाबू ,मार्क्सवावादी माकपा के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड मुकुट सिंह ,माकपा नेता प्रेम शंकर यादव ,सर्वजन सुखाए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं इटावा लोकसभा के प्रत्याशी जसकरण सिंह कठेरिया, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ,शहर अध्यक्ष पल्लव दुवे,व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक दीक्षित , करंट विजन संपादक खुर्शीद आलम ,राष्ट्र पटल संपादक शाहनवाज आलम ,संजय दोहरे , डी आर दोहरे ,रामगोपाल ,मोहम्मद राशिद उर्फ बड्डू,सतेंद्र सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ,सपा के इटावा लोकसभा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे ,सपा जिलाध्यक्ष बबलू शाक्य, सपा नेता विकाश गुप्ता उर्फ विक्की,पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ,भाजपा नेता एवं इटावा जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, ने प्रेम व सदभाव का संदेश देकर एवं एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल फित्र की मुबारकबाद दी।

 इसके अलावा अधिवक्ता मोहम्मद फहीम अब्बास, एजाज अहमद खान संडे व्यूज के वरिष्ठ पत्रकार शेखर यादव आदि ने अपने युवा साथियों के साथ शहर में आयोजित समारोह में भाग लेकर ईद की मुबारकबाद देते हुए गले मिले ।

वहीं इंसानी भाईचारा प्रेम सदभाव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई के गांव सराय भूपत कटेखेड़ा में इलेक्ट्रोनिक प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह ने भी गले मिलकर मुबारकबाद दी ।

इसके अलावा पत्रकार पंकज राठौर ,आशीष कुमार ,मनोज कुमार, मेघसिंह वर्मा ने भी मोहम्मद अमीन के गांव सराय भूपत में गले मिलकर मुबारकबाद दी ।सराय भूपत प्रधानपति रमेश यादव ने भी ईद की बधाई दी। एन जी ओ सिटी युवा छात्र समिति के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष गौर ,महासचिव आकाश गौर ,गौरव गुप्ता ,सूरजपाल बबलू फौजी पत्रकार इमरान खान, आंल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ महेश चंद्रा, मयंक ,भीम आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य गुलजार सिद्दीकी ,भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर बौद्ध आदि तमाम लोगों ने ईद की मुबारकबाद देते हुए बधाई दी और हिंदू मुस्लिम एकता का दिया संदेश ।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe