
लखनऊ 19अप्रैल2024
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने गेहूं क्रय केंद्र व पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने राजकीय गेंहू क्रय केंद्र (माल मलिहाबाद) व प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति रुदान खेड़ा विकासखंड-माल आदि क्रय केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापरक गेहूँ क्रय तथा कृषकों को त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जाए एवं प्रत्येक स्थिति में जन कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत निर्धारित गेहूँ खरीद लक्ष्य की पूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि गेहूँ खरीद के सुचारू संचालन हेतु प्रत्येक क्रय केन्द्र पर उपकरणों (इलेक्ट्रॉनिक काँटा, नमी मापक यंत्र व विनोईंग फैन एवम् ई-पॉप मशीन) एवं किसानों की सुख-सुविधा की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये।