संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
- दिनांक 27.04.2024*
*अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले 02 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों (HS. NO-26A,HS. NO 27A) को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,*
*कब्जे से 18 निर्मित, 06 अर्ध निर्मित अवैध तंमचे, 01 अधिया रायफल, 02 अधिया 12 बोर, 02 जिन्दा व 06 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर एवं शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण किये गये बरामद ।*
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरणः-
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण, उनकी बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 26/27.04.2024 की रात्रि को थाना वैदपुरा पुलिस टीम द्वारा थाना वैदपुरा क्षेत्रान्तर्गत नगला बरी तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति नगला गडरियान के पास नगला बाबा ग्राम के बाहर बम्बे से थोडी दूरी पर बनी झोपड़ी मे अवैध असलाह बनाने का काम कर रहे हैं । पुलिस टीम द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यावाही करते हुये 02 व्यक्तियों को ग्राम नगला बाबा के बाहर बम्बे की पुलिया के पास बनी झोपड़ी से समय करीब 04:15 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. सुखबीर उर्फ नेता पुत्र श्री बाबूराम निवासी ग्राम नगला बाबा थाना वैदपुरा जनपद इटावा उम्र करीब 30 वर्ष
2. सुधीर कुमार पुत्र प्रेमसिंह निवासी ग्राम नगला देवसन थाना वैदपुरा जनपद इटावा उम्र करीब 28 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण अभ्यस्त किस्म के अपराधी/हिस्ट्रीशीटर(HS. NO- 26A, HS. NO -27A) है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण तथा चोरी जैसे आपराधिक कृत्य के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी ।
*बरामदगी-*
1. 18 अवैध तमन्चा 315 बोर
2. 02 अवैध अधिया 12 बोर
3. 01 अवैध अधिया रायफल 315 बोर
4. 06 अवैध अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर
5. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
6. 06 खोखा कारतूस 315 बोर
7. 02 जिन्दा कारसूत 12 बोर
8. 02 खोखा कारतूस 12 बोर
9. 07 नाल 315 व 12 बोर
10. 12 लकड़ी की चाप
11. 01 स्पिंग/रिपिट
12. 01 लोहे का पंखा
13. 01 ड्रिल मशीन
14. 03 लोहा काटने की आरी
15. 02 आरी के लोहे के पत्ते
16. 01 लोहे का शिकंजा
17. 05 रेती
18. 05 प्लास
19. 06 पेचकस
20. 03 लकड़ी काटने की आरी
21. 03 छेनी
22. 01 छेद करने की सुम्मी
23. 03 हथौड़ा
24. 01 चूड़ी कटर
25. 02 सिडयासी
26. 01 ठोस लोहे का गुटखा
27. 01 काले पेन्ट का डिब्बा
28. 01 पेन्ट ब्रूश
29. 01 इन्ची टेप
30. कोयला साबुत 02 किलो
31. कोयला जला हुआ 01 किलो
*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0स0 28/2024 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
*आपराधिक इतिहास:-*
*सुखबीर उर्फ नेता पुत्र श्री बाबूराम ( HS. NO 26A )*
1. मु0अ0सं0 241/12 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 262/12 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
3. मु0अ0सं0 168/13 धारा 379 भादवि थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
4. मु0अ0सं0 53/15 धारा 60 EX ACT थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
5. मु0अ0सं0 150/16 धारा 411/413/414 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
6. मु0अ0सं0 58/17 धारा 364A/368 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा।
7. मु0अ0सं0 62/17 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 307/34/411 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा ।
8. मु0अ0सं0 66/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा ।
9. मु0अ0सं0 68/17 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/413 भादवि सैफई जनपद इटावा ।
10. मु0अ0सं0 207/17 धारा 379/411 IPC थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
11. मु0अ0सं0 295/17 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा
12. मु0अ0सं0 88/19 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
13. मु0अ0सं0 538/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली जनपद इटावा ।
14. मु0अ0सं0 114/21 धारा-379/411 IPC थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
15. मु0अ0सं0 117/21 धारा-411/413/414/420 IPC थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
16. मु0अ0सं0 120/21 धारा-4/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
17. मु0अ0सं0 12/21 धारा-147/307/323/336/452/504/506 भा0द0वि0 थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
18. मु0अ0सं0 75/21 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
19. मु0अ0सं0 171/23 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना फ्रेन्ड्स कालोनी जनपद इटावा ।
20. मु0अ0सं0 99/23 धारा-379/411 भा0द0वि0 थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
21. मु0अ0सं0 236/23 धारा-34/379/411 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
22. मु0अ0सं0 237/23 धारा-34/379/411 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
23. मु0अ0सं0 240/23 धारा-307/411/413/420/465 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधि0 थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
24. मु0अ0सं0 28/24 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
*अभियुक्त सुधीर कुमार पुत्र प्रेम सिंह (HS. NO-27A)*
1. मु0अ0सं0 123/17 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना इकदिल जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 225/17 धारा 394/364/506/411भा0द0वि0 थाना फ्रैण्डस कालोनी जनपद इटावा
3. मु0अ0सं0 275/17 धारा 419/420/467/468/471/411/413/414 भा0द0वि0 थाना इकदिल जनपद इटावा ।
4. मु0अ0सं0 1018/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट (12 हजार का इनामी) थाना फ्रैण्डस कालोनी जनपद इटावा ।
5. मु0अ0सं0 159/17 धारा 379/411/413/414 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
6. मु0अ0सं0 353/18 धारा 413/414/411 भा0द0वि0 थाना फ्रैण्डस कालोनी जनपद इटावा ।
7. मु0अ0सं0 354/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रैण्डस कालोनी जनपद इटावा ।
8. मु0अ0सं0 45/19 धारा 392 भादवि थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
9. मु0अ0सं0 47/19 धारा 307/411 भादवि व धारा 10/12 द0प्र0 क्षेत्र अधि0 थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
10. मु0अ0सं0 48/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
11. मु0अ0सं0 59/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
12. मु0अ0सं0 32/20 धारा 323/504/506 भादवि थाना वैदपुरा इटावा ।
13. मु0अ0सं0 28/24 धारा 5/25 थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
बाइट पुलिस अधीक्षक इटावापुलिस टीमः- उ0नि0 श्री समित चौधरी थानाध्यक्ष वैदपुरा, उ0नि0 दिनेश चन्द्र, उ0नि0 सौरभ राणा, का0 जगवीर सिंह, का0 अंकित चौधरी, का0 जितेन्द्र सिंह, का0 रवि कुमार, का0 सौरभ यादव हे0का0 चालक आबिद खां ।
नोटः- उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 20,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया है ।