संवाददाता: प्रशांत सोनी
मनेन्द्रगढ़.छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (निर्वाचित) कोरिया/एम.सी.बी.के पदाधिकारियों ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी के मनेन्द्रगढ़ प्रवास के दौरान भाजपा जिला कार्यालय में उनसे मुलाकात कर रेल लाइन विस्तार व मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कालेज के लिए वित्तीय स्वीकृति दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया. इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री का साल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने व्यापारियों से चर्चा करते हुये कहा कि भारत सरकार ने नागपुर हाल्ट लाइन के लिए अपने हिस्से की राशि देदी लेकिन पूर्व की कांग्रेस सरकार ने अपने हिस्से की राशि नहीं दी जिससे यहाँ के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. अगर पूर्व की प्रदेश सरकार अपने हिस्से की राशि दे दी होती तो लगभग 250करोड़ से रेल लाइन बिछ गई होती. श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश के विकास में व्यापारी बंधुओ का सहयोग बहुत मायने रखता है. इस दौरान व्यापारी जनों ने अन्य कई विषयों पर भी खुलकर चर्चा की. इस मौके पर छतीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज निर्वाचित कोरिया, एम सी बी के पंकज जैन प्रदेश उपाध्यक्ष,संजीव ताम्रकर प्रदेशमंत्री, राकेश अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,विनय अग्रवाल,प्रदीप जैन,मनोहर लाल खोडियार,गणेश सराफ,अरुण ताम्रकर,सुमित अग्रवाल,रितेश जैन,विवेक जैसवाल, सुधांशु श्रीवास्तव,जयंती यादव सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे.