संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
संविधान निर्माता की जयंती पर अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई डॉ आंबेडकर प्रतिमा
*इटावा जिला के जसवंतनगर तहसील की घटना
*पुलिस मामले को दबाने में लगी
*आनन फानन में लगाई गई दूसरी प्रतिमा
*ग्रामीणों में आक्रोश
जसवंतनगर।बीती रात को ग्राम धरवार के पुलिस चौकी के समीप एक स्कूल में संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर की स्थापित प्रतिमा को अराजक तत्वों ने मूर्ति के चेहरे को खंडित कर दिया।
जब ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि मूर्ति खंड़ित है। इसके बाद ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस बात की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।मौके पर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला पहुंचे और इसके बाद खंडित हो चुकी मूर्ति को हटाकर नई मूर्ति को प्रतिस्थापित रात को ही कराकर मामले को शांत कराया गया।
बताया गया है कि पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।वही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आनन फानन में खंडित मूर्ति को उस जगह से हटाकर रातों रात नई मूर्ति स्थापित कराकरके मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
हम लोगों में से किसी भी ग्रामीण को फोटो तक नहीं खींचने दी गई।ग्रामीणों की मांग है कि मूर्ति तोड़ने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
बाद में पुलिस सुरक्षा संरक्षण में गांव में डॉ आंबेडकर शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई।शन्ति व्यवस्था कायम है.
वाइट ग्रामीण