संवाददाता: एम एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
जसवंतनगर (इटावा): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा की तैयारियों को लेकर जसवंतनगर चुनाव कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में चुनाव प्रबंधन समिति, कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने 25 अप्रैल को जसवंतनगर के रामलीला मैदान में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारी बैठक ली जहाँ उन्होंने सभा मे पचास हज़ार लोगो का लक्ष्य रखा है तथा सभी मंडल अध्यक्षों को अपने अपने मंडलो में प्रचार प्रसार कर 5 हजार लोगो का लाने का लक्ष्य दिया है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रकाश पाल ने कहा कि ऐसा कोई सागा नही जिसको सपा ने ठगा नही। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बच्चे, बूढ़े महिलाओं और नौजवान को हमेशा ठगा है इसलिए आज ऐसा कोई बचा नही जो सपा से खफा नही। इंडियागठ बन्धन के सनातन विरोधी नेता लगातार सनातन को खत्म के लिए सनातन पर हमला कर रहे है, वहीं देश की जनता इन बार सनातन विरोधी नेताओ को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष व जनपद प्रभारी कमलावती सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, बृज क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगरीय क्षेत्रe में आम-जनमानस से संपर्क कर मुख्यमंत्री की सभा के लिए पीले चावल भेंटकर आमंत्रित किया।
बैठक का कुशल संचालन विधानसभा संयोजक विकास भदौरिया ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, विवेक शाक्य, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, क्षेत्रीय सह-मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता, आनंद राजपाल क्षेत्रीय मीडिया टीम के सदस्य नीरज गुप्ता रोहित अवस्थी, उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, जिला मंत्री राजकमल यादव, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, विधानसभा विस्तारक जॉनी राघव, मुकेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य सहित चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य, मण्डल अध्यक्ष व कोर कमेटी उपस्थित रहें।