संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
जसवंतनगर/इटावा
सोमवार मैंनपुरी लोक सभा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह सोमवार को अपने तय कार्यक्रम अनुसार जसवंतनगर विधानसभा में मंडल द्वितीय पहुँचे। उनके साथ दर्जनों गाड़ियों के काफिले के दल बल के साथ वोट मांगने भाजपा कार्यकर्ता पहुँचे. कोठी कैस्त के एक मैरिज होम में उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा आपके रामलीला मैदान में जो रुपया लगा है वह हमारे ही विभाग से लगा है. आयुष्मान कार्ड से आपका 5लाख तक का इलाज मुफ्त हो रहा है या नहीं. किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है. हर माह आपको मुफ्त राशन मिल रहा है.सबसे बड़ी बात ये है कि सपा की गुंडई देश के प्रधानमंत्री मोदी व योगी शासन आने के बाद समाप्त हो गयी है। पहले बूथ लूटे जाया करते थे.
ठेके पऱ पोलिंग उठ जाया करती थी.वोट पहले ही पड़ जाया करता था लेकिन अब ऐसा नही है। अब गुंडों की शामत आई हुईं है. पहले अपराधी अपने को जेल में सुरक्षित समझता था और जमानत कटा कर जेल चला जाया करता था. पऱ बाबा का शासन आने पऱ अपराधी के लिए जेल कोई सॉफ्ट कॉर्नर नहीं रहा है. इसलिए अब अपराधियों की रायफलें जंग खा रही हैं गुंडा या तो जेल में है या शहर के बाहर ,डिंपल यादव चुनाव के बाद एक भी बार क्षेत्र में आयी क्या, चुनाव जीतने के बाद धन्यबाद प्रस्ताब करने भी जसवंतनगर में नहीं आई. ऐसे घमड़ी का घमंड चूर होना चाहिए कि नहीं में आपका बेटा जब एक इशारा कर देना दौड़ा चला आऊँगा
इस कार्यक्रम दौरान पूर्व सांसद/विधायक रघुराज सिंह शाक्य इटावा, इटावा सदर विधायिका सरिता भदौरिया, प्रेमदास कठेरिया, शिव प्रताप राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय प्रताप धाकरे, पूर्व भाजपा प्रत्याशी जसवंतनगर डॉक्टर राज वहादुर यादव मंडल अध्यक्ष प्रेम बाबू राजपूत, रवि चौहान विकास भदौरिया, सुग्रीव धाकरे, राहुल राजपूत, सोनू राजपूत रामबाबू, पुष्पेंद्र चौधरी, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, कृष्णपाल भदौरिया, दीपक धाकरे, अनुरुद्ध दुबे, मनीष उपाध्याय, आदि लोग मौजूद रहे।