Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर:जसवंतनगर में सपा की धरती पर खूब गरजे योगी आदित्यनाथ।

 संवाददाता :एम.एस वर्मा(6397329270)

                 मनोज कुमार(7409103606)



जसवंतनगर के रामलीला मैदान में योगी ने सपा को गुंडा कहकर जमकर साधा निशाना ।रामलला की स्थापना का किया बखान,लगे जय श्री राम के नारे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को बताया चूरन बांटने और खाने वाला,सत्यनरायण की कथा का यजमान, उड़ाया मजाक।

 जसवंतनगर :सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभा में सपा पर जमकर निशाना साधा ।कांग्रेस और सपा के गठबंधन का मजाक उड़ाते हुए और कांग्रेस द्वारा विरासत टैक्स को आपकी संपत्ति पर बुरी नजर बता डाला ।


योगी ने सपा नेत्री के पुलवामा प्रश्न के जवाब पर राम मंदिर पर कार सेवकों की विधवाओं का प्रश्न पूछकर हिसाब बराबर कर दिया और ब्याज स्वरूप कृष्णानंद राय तथा छह लोगों की हत्या, नंदकिशोर की हत्या, राजू पाल की हत्या का शाब्दिक चित्रण करते हुए समाजवाद और समाजवादियों पर गुंडे और अपराधी होने का प्रमाण पत्र दे डाला।

कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में मुसलमानों को प्रत्याशी बनाने पर उन्होंने कांग्रेस को मुस्लिम हितैषी बताकर हिंदू विरोधी बता डाला। योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को सत्यनारायण की कथा का चूर्ण बांटने वाला ,खाने वाला बताकर उनका मजाक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ।

बदायूं तथा फिरोजाबाद की सीटों पर सपा की हार तथा भाजपा की जीत की बात कहकर 62, 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी कहां से सरकार बनाएगी ,पर ताज्जुब प्रकट किया । योगी आदित्यनाथ ने माननीय मुलायम सिंह यादव की मृत्यु पर खुद को सैफई आने तथा मोदी जी द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करने की बात कही और उलाहना देते हुए कहा कि संपूर्ण जीवन रामलला को समर्पित करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मृत्यु पर कोई भी समाजवादी पार्टी का जिम्मेदार व्यक्ति नहीं पहुंचा.क्यों?

जबकि बिना नाम लिए एक माफिया का जिक्र कर कहा कि सपा के लोग वहां फतिहा पढ़ने पहुंचे थे।सपा और कांग्रेस दोनों रामलला के विरोधी हैं ।उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने से साफ इनकार कर दिया था । उन्होंने कहा काशी वाराणसी तथा अयोध्या के बाद अब हमें ब्रजभूमि की ओर प्रस्थान करना है। इसके लिए जसवंत नगर से जुड़ना अति आवश्यक है। सपा के गुंडो से निजात पाने के लिए आप ठाकुर जयवीर सिंह के पक्ष में मतदान करें ,और मोदी जी तथा भारतीय जनता पार्टी की आत्मनिर्भर भारत संकल्पना को मजबूत आधार प्रदान करें । योगी आदित्यनाथ  की सभा में उत्साहित भीड़ जय श्री राम का उद्घोष कर रही थी और योगी आदित्यनाथ बार-बार सपा के गुंडे कहकर जनशैलाब की भावनाओं से खेल रहे थे ।

सूबे के मुख्यमंत्री एवं जिम्मेदार स्टार प्रचारक भारतीय जनता पार्टी ने अपने पूरे भाषण में दूसरों को जमकर खरी-खोटी सुनाई तथा कुछ एक का मजाक बनाया।

अपनी जीत के प्रति आश्वस्त ठाकुर जयवीर सिंह के पक्ष में वोट की अपील की, आज की सभा में बेवर, करहल, और जसवंतनगर से लगभग 150 सपा पदाधिकारियों और कार्य कर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा. योगी ने  अपना चुनावी घोषणा पत्र पढ़कर नहीं सुनाया जिसे जनता सुनने आई थी,और रोजगार तथा कृषि एवं व्यापारियों तथा छात्रों , महिलाओं, बुनकरों मजदूरो ,हाथ ठेला या दूसरे मझौले व्यापारियों की समस्याओं पर एक शब्द भी aaàनहीं बोल सके, यह दुर्भाग्य पूर्ण है किंतु कोई अर्थशास्त्री बताए कि इनके अभाव में आत्मनिर्भर भारत कैसे बनेगा ?  मुख्यमंत्री द्वारा ज्यादातर समय जनसभा में सपा के गुंडो का बखान करने में तथा रामलला की स्थापना में लगा दिया।

योगी जसवंतनगर में आपका पदार्पण हुआ आपका स्वागत है किंतु नगर की मूलभूत समस्याओ से परिचित कराना भी अति आवश्यक है। कि आपके आगमन से पहले जसवंतनगर का ज्यादातर बाजार बंद कर दिया गया, नहीं तो पूर्व दिनों की भांति आपका काफिला जसवंत नगर के जाम में फंस जाता । यदि नगरीय विकास तथा उसकी समस्याओं पर भी दो शब्द बोल देते तो लगता कि आपका आगमन सार्थक हुआ। आपने मुसलमानों पर ,सपा पर, बसपा पर निशाना साधा दुसरी ओर कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथों।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe