संबाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
जसवंतनगर: लापता बालक का शव जमुना किनारे स्थित जंगल के एक गड्ढे में मिला है। वह 14 अप्रैल को घर से बाहर खेलने को जाने की बात कह कर निकाला था। परिजनों ने पुलिस थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसा की मड़ैया निवासी मुलायम सिंह का 8 वर्षीय पुत्र ओमजी उर्फ लकड़ी 14 अप्रैल की सुबह घर से बाहर खेलने गया था। जब देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया था। अपने सभी रिश्तेदारों के यहां भी फोन करके पता किया तो कहीं बच्चे का पता नहीं चल पाया है।बालक के साथ किसी अनहोनी की घटना के भय से बालक के पिता मुलायम सिंह ने जसवंतनगर थाना में लापता हुए पुत्र की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से अपने बच्चों को खोजने की गुहार लगाई थी।
जिसके बाद परिजनों समेत पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। घटना के बाद से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ था। शुक्रवार की सुबह ओमजी की मां विमला देवी अपने घर के पीछे जमुना किनारे जंगल मे लापता पुत्र की तलाश में थी तो उसे घर से करीब 5 सौ मीटर दूरी पर जंगल के एक गड्ढे से बदबू लगी तो उसने अपने परिजनों को बुलाकर देखा तो उसमें कुछ दिखाई दिया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने पुलिस व ग्रामीणों की सहायता की गड्ढे की तलाशी ली तो लापता बालक का शव गड्ढे से दो टुकड़ो में बरामद किया है। बालक के शरीर से अलग सिर अलग था। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने बताया है कि लापता बालक का शव बरामद किया गया है। उसकी हत्या करने के बाद आरोपियों सबूत मिटाने के लिए गड्ढे में शव को छिपाया गया था। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वाइट एसएसपी इटावा