संवाददाता:एमएस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
जसवंतनगर: निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने चित्रकला व कार्टून और स्लोगन प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भाग लेकर मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने बारे जागरूक किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को खंड शिक्षा अधिकारी नवाब सिंह वर्मा पुरुस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। भारतीय संविधान की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि इसने सभी नागरिकों को लिंग, वर्ग भेद के बिना मतदान का अधिकार दिया है। बहुत से देशों में महिलाओं को हमारे देश में लोकतंत्र की सुदृढ़ व्यवस्था देखकर मतदान का अधिकार मिला। चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है। मताधिकार बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे बिना किसी भेदभाव एवं लालच के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि मतदान प्रक्रिया समावेशी एवं भय मुक्त हो सके। इस दौरान एआरपी जितेंद्र कुमार, जवाहरलाल शाक्य, लेखाकार विमल कुमार समेत विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।