संवाददाता :एम.एस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
जसवंतनगर: लोकसभा चुनाव: पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बल सीआरपीएफ के जवानों ने किया रूट मार्च
जसवंतनगर (इटावा): लोकसभा चुनाव को लेकर इटावा पुलिस ने सोमवार को अर्द्ध सैनिक बल के साथ जसवंतनगर कस्बा में रूट मार्च किया। पुलिस ने अराजकतत्वों पर नज़र रखने एवं शांति व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की बात कही और लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सड़कों पर अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का संदेश दिया।
बता दें कि सोमवार को पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीआरपीएफ प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर से
लेकर नगर की प्रमुख मार्गों पे भ्रमण किया गया। लोकसभा चुनाव एवं रमजान त्योहार की सुरक्षा दृष्टि से थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन कार्यक्रम के तहत यह रूट मार्च निकाली गई। थानाध्यक्ष कपिल दुबे ने पुलिस सिपाहियों एवं अर्द्ध सैनिक बल के जवानों के साथ थाना कोतवाली से मुख्य मार्केट, रामलीला रोड, रामलीला तिराहे से जीजीआईसी मार्ग से हाईवे चौराहे पर पिंक बूथ तक पैदल गश्त कर रूट मार्च किया।इस दौरान पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया और लोकसभा चुनाव पर कड़ी सुरक्षा रखे जाने की बात कही। थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कुमार सत्यजीत, क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, उपजिलाधिकारी सत्यजीत कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे सहित अर्द्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहे।