संवाददाता: शकील अहमद
03 चिकित्सालय सील,02को कारण बताओ नोटिस जारी ,
रामपुर ।शिवकुमार शर्मा, तहसीलदार शाहबाद व डा० के०के० चाहल, नोडल अधिकारी, अपंजीकृत / झोलाछाप के नेतृत्व में टीम के द्वारा अवैध / अपंजीकृत / झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध तहसील शाहबाद क्षेत्र में संयुक्त आपरेशन किया गया। जिसके अंतर्गत मलिक हेल्थ केयर सेन्टर, बिना पंजीकरण के चलता पाया गया तथा कोई भी प्रशिक्षित स्टाफ नही उपस्थित नही पाया गया जिस कारण इस चिकित्सालय को सील कर दिया गया।
सनराईज हास्पिटल, पंजीकृत पाया गया किन्तु बायोवेस्ट का निस्तारण ठीक से नही किया जा रहा था जिस कारण उन्हें चेतावनी पत्र दिया गया।
सेवा एडवान्स डायग्नोस्टिक सेन्टर, मौके पर लैब का पंजीकरण नहीं दिखा पाये जिस कारण इनको नोटिस दिया गया। लकी फिजियोथेरिपी सेन्टर क्लीनिक को अप्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा संचालित किया जा रहा था तथा एलोपेथी चिकित्सा पद्धति द्वारा रोगियों का उपचार किया जा रहा था, सेन्टर पर प्रचुर मात्रा में एलोपेथिक दवाईयां व इन्जेक्शन पाये गये, जिस कारण क्लीनिक को सील कर दिया गया।
लाईफ लाइन हास्पिटल ढकिया का निरीक्षण किया गया, तथा अस्पताल का पंजीकरण कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में नही पाया गया, मौके पर दो महिलाएँ भर्ती पायी गयी जिनकी सिजिरियन सेक्शन के द्वारा डिलिवरी करायी गयी थी जिसमें एक महिला को 108 एम्बुलेन्स के द्वारा सामु०स्वा०केन्द्र, शाहबाद में शिफ्ट कराया गया तथा अन्य दूसरी महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया तथा इस चिकित्सालय को सील कर दिया गया। इन सभी प्रतिष्ठानों के विरूद्व जांच उपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।